सिविल सर्विस सेवा 2021 भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग यानी कि यूपीएससी के द्वारा एप्लीकेशन प्रोसेस जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा। सिविल सर्विस सेवा 2021 के लिए प्रिलिम परीक्षा का आयोजन 27 जून 2021 को किया जायेगा जिसके लिए UPSC IAS Application Form 10 फरवरी 2021 से उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध कराये जाने थे लेकिन कुछ उम्मीदवारों के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने की वजह से आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी है। अब सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा एप्लीकेशन फॉर्म 2021, आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर जारी किया जायेगा। UPSC CSE Application Form 2021 को उम्मीदवार हमारे पेज पर दी गयी लिंक से भी भर सकेंगे। यूपीएससी आईएएस प्रिलिम एग्जाम के रिजल्ट जारी होने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए चयनित हुए उम्मीदवारों को दोबारा से अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। Civil Services Exam Application Form 2021 के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : सुप्रीम कोर्ट के आदेश बाद शुरू होगी सिविल सर्विस परीक्षा 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया।
सिविल सेवा परीक्षा एप्लीकेशन फॉर्म 2021 (Civil Services Exam Application Form 2021)
यूपीएससी आईएएस 2021 की प्री परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। उम्मीदवार इस पेज पर दी गयी लिंक से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकेंगे और साथ ही आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने के साथ-साथ आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होता है। इसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा माना जाएगा। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा एप्लीकेशन फॉर्म 2021 से जुड़ी जरुरी तारीखों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
आयोजन | तारीखें |
---|---|
आवेदन शुरू होने की तिथि | |
आवेदन की अंतिम तिथि | |
प्रिलिम परीक्षा | 27 जून 2021 |
मुख्य परीक्षा आवेदन पत्र | घोषित की जाएगी |
आवेदन की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
आवदेन पत्र – सिविल सेवा परीक्षा एप्लीकेशन फॉर्म 2021 आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध होगा।
सिविल सेवा परीक्षा 2021 के लिए कैसे करें आवेदन
यूपीएससी आईएएस 2021 के लिए आवेदन शुरु हो गए हैं। आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को तय किए गए नियमों के अनुसार आवेदन करना है। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो कर आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
- यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले upsc.gov.in वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद उम्मीदवारों को ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फोर वेरियस एग्जामीनेशन फोर यूपीएससी’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों के सामने एक टेबल आएगी जिसमें ‘सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा’ के आगे लिंक दिखेगी।
- उम्मीदवारों को उस लिंक पर क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों के सामने आवेदन करने की जानकारी आ जाएगा।
- उम्मीदवारों को सभी जानकारी को पढ़ने के बाद ‘हां’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- ‘हां’ ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों के सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा।
- उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने के बाद उम्मीदवारों को ‘कंटिन्यू’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र का चयन करना है।
- इसके बाद उम्मीदवारों को सभी मांगी गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।
- और आवेदन पत्र को जमा कर देना है।
यूपीएससी आईएएस परीक्षा के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को सारी जानकारी सही डालनी है। उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, एजुकेशनल इंस्टीटूशन / ऑफिस आईडी कार्ड आदि में से एक को सबमिट करना होगा। साथ ही साथ उम्मीदवारों को जाति प्रणाम पत्र, पीडव्लूडी सर्टिफिकेट और क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट आदि भी अपलोड करने हैं।
आवेदन शुल्क
- उम्मीदवारों को 100/- रु. आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से किया जा सकता है।
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से करना होगा।
सिविल सेवा परीक्षा पात्रता मापदंड 2021
शैक्षिक योग्यता
- यूपीएससी परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्तानक डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
- यूपीएससी आईएएस परीक्षा 2019 के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए।
आयु में छूट
- ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3 साल की छूट है।
- एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 साल की छूट है।
- पीडव्लूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 10 साल की छूट है।
सिविल सेवा परीक्षा एडमिट कार्ड 2021
जो उम्मीदवार यूपीएससी आईएएस परीक्षा के लिए सही से आवेदन करेंगे उन उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यूपीएससी परीक्षा से 15 दिन पहले उम्मीदवारों के यूपीएससी आईएएस एडमिट कार्ड 2021 जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबासइट से अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार इस पेज से भी यूपीएससी आईएएस परीक्षा एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड लेकर जाना अवश्य है।
आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in
Discussion about this post