संघ लोक सेवा आयोग ने IFS Prelim परीक्षा के बाद उम्मीदवारों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है और मेन परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मदीवारों का आवेदन भी करा लिया है। इंडियन फारेस्ट सर्विसेज की मुख्य परीक्षा 28 फरवरी से 7 मार्च 2021 तक आयोजित की जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले जारी कर दिया जायेगा। उम्मीदवारों को बता दें कि यूपीएससी परीक्षा से 3 हफ्ते पहले अपना यूपीएससी आईएफएस एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा देगा। UPSC IFS Admit Card 2020 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर जारी किया जायेगा। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आप हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक के माध्यम से भी अपना भारतीय वन सेवा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नम्बर के दर्ज़ करके प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार UPSC IFS Admit Card 2020 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : यूपीएससी आईएफएस मेन परीक्षा तिथि घोषित, नीचे से करें जाँच।
यूपीएससी आईएफएस एडमिट कार्ड 2020 (UPSC IFS Admit Card 2020)
उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान और सामान्य अंग्रेजी विषयों पर आधारित प्रश्न पूछें जायेंगे। जो उम्मीदवार इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा पास करेंगे उन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। आइये फिर यूपीएससी आईएफएस एडमिट कार्ड 2020 की महत्वपूर्ण तिथियां जानते है। नीचे तालिका पर के नज़र डाले।
महत्वूर्ण तिथियां
प्री परीक्षा की तिथि | 4 अक्टूबर 2020 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | सितम्बर 2020 |
परीक्षा परिणाम की तिथि | 26 अक्टूबर 2020 |
मुख्य परीक्षा | 28 फरवरी से 7 मार्च 2021 |

एडमिट कार्ड : यूपीएससी आईएफएस एडमिट कार्ड 2020, upsconline.nic.in पर उपलब्ध होगा।
यूपीएससी आईएफएस एडमिट कार्ड 2020 कैसे डाउनलोड करें
एडमिट कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। उम्मीदवार बिना एडमिट कार्ड के इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा नहीं दें सकते हैं। एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, परीक्षा रोल नंबर और परीक्षा की जानकारी आदि लिखी रहती है। उम्मीदवार आईएफएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दो तरह से डाउनलोड कर सकते हैं। आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक माध्यम से यूपीएससी आईएफएस एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर सकते हैं आप यूपीएससी की आधिकारिक साइट पर जाकर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आइये फिर एडमिट कार्ड की टिप्स जानते है।
- उम्मीदवार हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने यूपीएससी आधिकारिक साइट का एडमिट कार्ड पेज खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने एडमिट कार्ड की महत्वपूर्ण जानकारी आ जाएगी।
- सारी जानकारी पढ़ने के बाद उम्मीदवार को हां पर क्लिक करना होगा।
- हां पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों के सामने रजिस्ट्रेशन आईडी और रोल नंबर द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा। आप एक ऑप्शन चुनकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
- उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर अपनी सारी जानकारी की सही से जांच पड़ताल कर लें।
- अगर किसी भी प्रकार की गलत जानकारी है तो यूपीएससी की आधिकारिक साइट पर जाकर सूचना दें।
यूपीएससी आईएफएस परीक्षा केंद्र
जानकारी के मुताबिक यूपीएससी आईएफएस परीक्षा का आयोजन इन राज्यों में भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, दिसपुर (गुवाहटी), हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, पोर्ट ब्लेयर और शिमला आदि में किया जायेगा। उम्मीदवारों के बता दें कि यह परीक्षा सेंटर पिछले साल के है। इन परीक्षा सेंटर में बदलाव भी किया जा सकता है।
यूपीएससी आईएफएस परीक्षा आंसर की
गौरतलब है कि परीक्षा समाप्त होने के कुछ देर बाद ही अनौपचारिक आईएफएस परीक्षा आंसर की जारी कर दी जाएगी। उम्मीदवार आईएफएस परीक्षा आंसर की से अपने द्वारा दिए उत्तर की जांच पड़ताल कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि सबसे पहले आईएफएस परीक्षा आंसर की अनौपचारिक जारी की जाएगी। उसके कुछ समय बाद आधिकारिक आंसर की जारी कर दी जाएगी।
Discussion about this post