उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जाम के लिए AKTU के द्वारा 16 सितम्बर 2021 से काउंसलिंग शुरू की जानी थी जिसे अपरिहार्य कार्यों से स्थगित कर दिया गया है। जल्द ही नया शेड्यूल जारी किया जायेगा। UPTU Counselling 2021 के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके अलावा आप हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक से भी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन लिंक छात्र हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी प्राप्त कर सकते हैं। पहले चार चरण की कॉउंसलिंग संपन्न होने के बाद यूपीएसईई की ओर से रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। UPSEE Counselling 2021 से जुड़ी जानकारी आप इस आर्टिकल द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
नवीनतम : यूपीएसईई 2021 होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया स्थगित।
यूपीएसईई काउंसलिंग 2021 (UPSEE Counselling 2021)
UPSEE Counselling 2021 के लिए केवल उन्हीं छात्रों को बुलाया जाएगा जिन्होंने यूपीएसईई रिजल्ट 2021 में सफलता हासिल की होगी। रिजल्ट जारी करने के बाद मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। जिन भी छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा उन्हें AKTU Counselling 2021 के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग के दौरान छात्रों को सभी जरूरी दस्तावेज अपने साथ लेकर आने होंगे जिनका वेरिफिकेशन किया जायेगा। एकेटीयू काउंसलिंग 2021 के लिए नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का विशेष ध्यान रखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तारीख |
पहली काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट | घोषित की जाएगी |
शुल्क जमा करने की तिथि | घोषित की जाएगी |
प्रथम सीट अलॉटमेंट रिजल्ट | घोषित की जाएगी |
पांचवा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
काउंसलिंग- यूपीएसईई 2021 के लिए काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in से कर सकेंगे।
यूपीएसईई काउंसलिंग प्रक्रिया 2021
एकेटीयू यूपीएसईई 2021 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग राउंड आयोजित की जायेगी। काउंलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए छात्रों को निम्न चरण से होकर गुजरना होगा –
पहला चरण- पंजीकरण, दस्तावेज अपलोड और शुल्क भुगतान
- सबसे पहले छात्रों का ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
- छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

- रजिस्ट्रेशन करने के बाद छात्रों को मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करने होते हैं।
- जिसके बाद शुल्क का भुगतान भी करना पड़ता है।
दूसरा चरण- दस्तावेज सत्यापन
- काउंसलिंग के दौरान छात्रों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज लेकर आने होते हैं।
- जरूरी दस्तावेज-
- कक्षा 10 की मार्क शीट और पासिंग सर्टिफिकेट
- कक्षा 12 की मार्क शीट और पासिंग सर्टिफिकेट
- श्रेणी प्रमाण पत्र
- यूपीएसईई एडमिट कार्ड 2021
- यूपीएसईई रैंक कार्ड 2021
- एड्रैस प्रूफ
- चरित्र प्रमाण पत्र
- चिकित्सा प्रमाण पत्र
तीसरा चरण- चॉइस लॉकिंग ( विकल्प )
- इस चरण में छात्रों को चॉइस लॉकिंग का ऑप्शन दिया जाएगा।
- जिसमें छात्र अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स को चुन सकते हैं।
- चॉइस लॉकिंग का ऑप्शन छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर सकेंगे।

चौथा चरण- सीट आवंटन
- इस चरण में छात्रों को सीट आवंटन की जाएगी।
- छात्रों को उनकी रैंक के हिसाब से सीटें मिलेगी।
पांचवा चरण- सीट की पुष्टि
- अंतिम चरण में छात्रों को सीट की पुष्टि करनी होगी।
- छात्रों को मिली सीट के अनुसार उसमें एडमिशन लेना होगा।
- साथ ही निर्धारित की गई तिथि और समय के अनुसार कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
यूपीएसईई 2021 चिकित्सा मानक
उम्मीदवारों को AKTU द्वारा निर्धारित निम्न चिकित्सा पात्रता को पूरा करना होगा-
- ऊंचाई, वजन और छाती माप- शारीरिक रूप ले फिट होना चाहिए और चुने गए पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने में सक्षम होना चाहिए।
- ह्रदय और फेफड़ों से संबंधित कोई असामान्यता नहीं होनी चाहिए।
- कोर्स में शामिल होने की तारीख से पहले हर्निया, हाइड्रोसेले, पाइल्स ठीक हो जाना चाहिए।
- दृष्टि सामान्य होनी चाहिए। आंखें जन्मजात या किसी अन्य आखों से संबंधित बीमारी से मुक्त होनी चाहिए।
राज्य प्रवेश परीक्षा 2021
इंजीनियरिंग संस्थानों और अन्य पेशेवर कॉलेजों के लिए प्रवेश परीक्षा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ सरकार को सौंपी गई है। आदेश संख्या। 4649 / सोलह -1-2018-14 (54) / 2012 दिनांक 27-12-2017। सरकार। उत्तर प्रदेश, तकनीकी शिक्षा विभाग ने, कुलपति, डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की अध्यक्षता में केंद्रीय प्रवेश बोर्ड (CAB) के गठन के लिए सहमति व्यक्त की है। UPSEE का संचालन डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा किया जा रहा है। UPSEE के संचालन के लिए CAB के पास पूर्ण अधिकार हैं, और प्रवेश और सीटों के आवंटन के तौर तरीकों के बारे में निर्णय लेने के लिए। CAB का क्षेत्राधिकार AKTU, लखनऊ से संबद्ध कॉलेजों / संस्थानों तक है। UPSE के माध्यम से आचरण और प्रवेश के बारे में हर निर्णय लेने के लिए CAB अधिकृत है।
आधिकारिक वेबसाइट : upsee.nic.in