उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने UPSSSC ASO Recruitment 2021 के लिए नोटिस जारी करके 08 मई 2021 को होने वाली लिखित परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की है। परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गयी है। जल्द ही आयोग की ओर से नई परीक्षा तिथि जारी कर दी जाएगी। जिसके लिए UPSSSC ASO 2021 एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जायेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इस भर्ती के अंतर्गत सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी के पद के लिए नौकरी निकाली गई है। कुल पदों की संख्या 904 है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 सिंतम्बर से 9 अक्टूबर, 2019 तक भर आयोजित की गयी थी। जो भी उम्मीदवार UPSSSC Recruitment 2019 की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : यूपीएसएसएससी एआरओ 2021 भर्ती के लिए 08 मई 2021 को होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित।
यूपीएसएसएससी एएसओ भर्ती 2019-21 | UPSSSC ASO Recruitment 2019-21
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इन पदों पर भर्ती पाने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों को चुना जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड केवल उन्हीं उम्मीदवारों का जारी किया जाएगा जिनके आवेदन पत्र स्वीकार किये जाएंगे। एडमिट कार्ड प्राप्त करने के बाद ही उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। UPSSSC Recruitment 2019 की महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 19 सितम्बर, 2019 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 9 अक्टूबर, 2019 |
आवेदन पत्र में सुधार की अंतिम तिथि | 16 अक्टूबर, 2019 |
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि | जारी की जाएगी |
परीक्षा की तिथि | |
रिजल्ट जारी करने की तिथि | जारी की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक्स
यूपीएसएसएससी भर्ती 2019 रिक्ति विवरण
- पद का नाम- सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी
- कुल पदों की संख्या- 904
- वेतनमान- 9,300 से 34,800 रूपये प्रति माह
यूपीएसएसएससी भर्ती 2019 योग्यता मापदंड
जो भी उम्मीदवार यूपीएसएसएससी भर्ती 2019 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होंगे। आवेदन पत्र वही उम्मीदवार भर सकते हैं जिन्होंने योग्यता मापदंडो को पूरा किया होगा। बता दें कि आवेदन पत्र भरने के लिए न्यूनतम योग्यता मापदंड रखा जाता है। योग्यता मापदंडो को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही केवल आवेदन करने के योग्य माने जाते हैं। योग्यता मापदंड को पूरा किये बगैर अगर उम्मीदवार आवेदन करते हैं तो ऐसे आवेदन रद्द किये जा सकते हैं। योग्यता मापदंड निम्न प्रकार से दिया गया है-
शैक्षणिक योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से गणित या गणितीय सांख्यिकी या वाणिज्य या अर्थशास्त्र या सांख्यिकी में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। या इसके समकक्ष कोई अन्य परीक्षा पास होनी चाहिए।
- डी.ओ.ई.ए.सी.सी. सोसाइटी द्वारा प्रदान किया गया कंप्यूटर में ओ स्तरीय डिप्लोमा या किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर विज्ञान में कम से कम एक वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए।
- देवनागरी लिपि में हिन्दी का ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमा (1 जुलाई, 2019 के अनुसार)
- कम से कम- 18 वर्ष
- अधिकतम- 40 वर्ष
यूपीएसएसएससी भर्ती 2019 आवेदन पत्र
यूपीएसएसएससी आवेदन पत्र 2019 ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन जारी किए गए हैं। जिसे उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन ही भरा जाना है। UPSSSC Application Form 2019 निर्धारित की गई तिथियों के अनुसार ही भरे जाएंगे। निर्धारित की गई अंतिम तिथि के बाद किसी भी उम्मीदवार के आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र 19 सितम्बर, 2019 को जारी कर दिया गया था। उम्मीदवार 9 अक्टूबर, 2019 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पत्र में भरी गई सारी जानकारी एकदम ठीक और सही होनी चाहिए। एक भी गलत जानकारी भरने से उम्मीदवार के आवेदन रद्द किये जा सकते हैं। जो भी उम्मीदवार आवेदन पत्र भरेंगे वो एक बार अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर लें। योग्यता मापदंडो को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही केवल आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे।
आवेदन शुल्क
जो भी उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। आवेदन शुल्क भरना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क भरने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा माना जाएगा। आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि द्वारा ऑनलाइन किया जा सकता है। आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से दिया गया है-
- सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- ₹185
- एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- ₹95
- विक्लांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- ₹25
आवेदन पत्र में सुधार
जो भी उम्मीदवार आवेदन पत्र भरेंगे वो आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरते समय अगर उम्मीदवारों को किसी प्रक्रार की कोई गलती हो जाती है तो उम्मीदवार आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं। उम्मीदवार 16 अक्टूबर, 2019 तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। आपको बता दें कि इस तिथि के बाद आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
यूपीएसएसएससी भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
यूपीएसएसएसी एडमिट कार्ड 2019 ऑनलाइन जारी किया जाएगा। उम्मीदवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन जारी किया जाएगा। जिसे उम्मीदवारों को स्वंय डाउनलोड करना होगा। किसी भी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड की कोई हार्ड कॉपी जारी नहीं की जाएगी। ना ही किसी उम्मीदवार का एडमिट कार्ड पोस्ट द्वारा भेजा जाएगा। UPSSSC Admit Card 2019 प्राप्त करने के बाद ही उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के योग्य माने जाएंगे। एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसे परीक्षा के दौरान लेकर आना अनिवार्य है। अगर छात्र परीक्षा के दौरान अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर नहीं आते हैं तो उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड पर परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दी होगी।
यूपीएसएसएससी भर्ती 2019 चयन प्रक्रिया
- उम्मीदारों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरना होगा।
- जिन उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किये जाएंगे उनका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
- एडमिट कार्ड प्राप्त करने बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी।
- परीक्षा के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
- परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर ही उम्मीदवारों को चुना जाएगा।
नोट– अगर आवेदकों की संख्या अधिक होगी तो ऐसी स्थिति में एक अन्य मुख्या परीक्षा में आयोजित की जा सकती है।
लिखित परीक्षा
- सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
- लिखित परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
- लिखित परीक्षा एक या एक से अधिक शिफ्ट में आयोजित की जा सकती है।
यूपीएसएसएससी भर्ती 2019 रिजल्ट
यूपीएसएसएससी रिजल्ट 2019 ऑनलाइन जारी किया जाता है। उम्मीदवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट प्राप्त सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि रिजल्ट केवल ऑनलाइन जारी किया जाएगा। किसी भी उम्मीदवार को व्यक्तिगत रूप से या किसी अन्य रूप से रिजल्ट की कोई जानकारी नहीं दी जाएगी। UPSSSC Result 2019 केवल उन्हीं उम्मीदवारों का जारी किया जाएगा जो परीक्षा में शामिल होंगे। जिन उम्मीदवारों को परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी उन्हें इस भर्ती के लिए चुन लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी)
प्रारंभ में, उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने 1988 में एक अध्यादेश के माध्यम से एक अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की स्थापना की, जिसे बाद में 1988 के अधिनियम नं। 7 द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था, ऐसे सभी समूह ‘ग’ पदों पर सीधी भर्ती के लिए, जो इसके द्वारा निर्दिष्ट किए जा सकते हैं। इस संबंध में अधिसूचना द्वारा राज्य सरकार। बोर्ड को किसी भी प्राधिकरण, सरकारी कंपनी या निगम के अनुरोध पर विचार करने की अनुमति दी गई थी, जिसके तहत सरकार को इस तरह के पदों पर भर्ती के लिए नियंत्रित या नियंत्रित किया गया था। बोर्ड की सरकार से अलग एक कॉर्पोरेट इकाई थी। इसके बाद 1990 में 31 मई को बोर्ड के ऊपर भंग कर दिया गया और एक अध्यक्ष और अधिकतम पांच सदस्यों वाले आयोग में परिवर्तित कर दिया गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (संशोधन) अधिनियम, 1993 को अध्यक्ष और आयोग के सदस्यों की सेवा शर्तों को परिभाषित / भिन्न करने के लिए प्रख्यापित किया गया था। इस संशोधन द्वारा आयोग को सरकार के एक विभाग में बदल दिया गया।
यूपीएसएसएससी भर्ती 2019 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए नोटिफिकेशन यहां से प्राप्त करें।
आधिकारिक वेबसाइट – upsssc.gov.in