उत्तराखंड सेट 2020 – कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तराखंड सेट 2020 एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। यह परीक्षा उत्तराखंड राज्य में सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है। जो उम्मीदवार उत्तराखंड सेट परीक्षा को उत्तीर्ण करते हैं, वे उत्तराखंड राज्य के किसी भी सरकारी या निजी विश्वविद्यालय/ संस्थान/ कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पद पर आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को बता दे की वर्ष 2020 के लिए उत्तराखंड सेट परीक्षा की तिथियों की घोषणा अभी नहीं की गयी है। जैसे ही तिथियों को जारी किया जायेगा वे हमारे पेज से USET 2020 की पूरी जानकारी जैसे योग्यता एवं मापदंड, आवेदन पत्र, परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा केंद्र, विषयों की सूची, एडमिट कार्ड और परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
उत्तराखंड सेट 2020
उम्मीदवारों को बता दें कि वे उत्तराखंड सेट 27 विषयों में आयोजित किया जाता है। उम्मीदवार अपनी पसंद के 27 विषयों में से किसी एक विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे। उत्तराखंड सेट 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां (संभावित) |
आवेदन शुरू होने की तिथि | अगस्त 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | सितम्बर 2020 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | अक्टूबर 2020 |
परीक्षा की तिथि | अक्टूबर 2020 |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
योग्यता एवं मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन के परीक्षा पास की हो या परीक्षा के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर में अध्ययन कर रहा हो।
- उम्मीदवार ने पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा 55% अंको के साथ पास की हो। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 5% की छूट प्रदान की जाएगी।
- 19 सितम्बर 1992 से पहले जिन उम्मीदवारों ने पीएचडी डिग्री प्राप्त की है उन्हें भी 5% की छूट प्रदान की जाएगी।
- यूएसईटी 2020 में प्रदर्शित होने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।
- जो उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी से संबंधित हैं, उनके पास अपने श्रेणी प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति होनी चाहिए।
विषय सूची
उत्तराखंड सेट की परीक्षा में उम्मीदवार कुल 27 विषयों में से किसी एक विषय को चयनित कर सकते हैं। निम्न विषयों की जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
हिंदी | मनो विज्ञान | कैमिकल साइंस |
अंग्रेजी | शारीरिक शिक्षा | लाइफ साइंस |
संस्कृत | गृह विज्ञान | कॉमर्स |
भूगोल | डिफेंस एवं स्ट्रैटिजिक अध्ययन | कंप्यूटर साइंस एवं अनुप्रयोग |
अर्थशास्त्र | संगीत | राजनीति शास्त्र |
पृथ्वी और वायुमंडलीय विज्ञान | लाइब्रेरी एंड
इनफार्मेशन साइंस | पर्यावरण विज्ञान |
नागरिक शास्त्र | गणितीय विज्ञान | मैनेजमेंट |
इतिहास | लॉ | विजुअल आर्ट |
एजुकेशन | भौतिक विज्ञान | फिलॉसफी |
उत्तराखंड सेट 2020 आवेदन पत्र
उत्तराखंड एसईटी २020 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट usetonline.com पर जारी किये जायेंगे जहां से उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए वैध ईमेल आईडी और फोन नंबर की आवश्यकता होगी। उम्मीदवार को आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण, संपर्क विवरण, शैक्षिक योग्यता सभी सही भरनी होगी, कोई भी गलत जानकारी पाए जाने पर आवेदन रद्द कर दिया जायेगा।
आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवार को आवेदन फीस भरनी होगी तभी उनका आवेदन पत्र पूर्ण माना जायेगा। आवेदन फीस अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है।
आवेदन फीस : (पिछली वर्ष के अनुसार)
जनरल उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 1000 रूपए।
मध्यप्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 600 रूपए।
उत्तराखंड सेट 2020 एडमिट कार्ड
उत्तराखंड सेट आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट usetonline.com पर अपलोड किये जायेंगे। यह कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये जायेंगे इसलिए यह विश्वविद्यालय की वेबसाइट kunainital.ac.in पर भी उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही जारी किये जायेंगे इसे डाक से नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जाएँ तो एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएं, बिना प्रवेश पत्र के उनको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस
उत्तरखंड सेट में उम्मीदवार की परीक्षा तीन भागों में संपन्न होगी। जिसमें उम्मीदवारों से विभिन्न विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।
- पेपर-1 : प्रथम पेपर में प्रश्न टीचिंग, शोध, तर्क क्षमता और सामान्य जागरूकता पर आधारित होंगे। कुल 60 प्रश्न होंगे, जिनमें से 50 अनिवार्य होंगे।
- पेपर-2 : दूसरे पेपर में उम्मीदवार ने जो विषय चयनित किया होगा उस विषय से 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के अनिवार्य प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होंगे एवं कुल 50 प्रश्न पूछे जायेंगे।
- पेपर-3 : तीसरे पेपर में भी उम्मीदवार द्वारा चयनित किये गए विषय से 75 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक प्रदान किये जायेंगे।
उत्तराखंड सेट 2020 परिणाम
परीक्षा होने के बाद उम्मीदवारों के परिणाम जारी किये जायेंगे। परिणाम विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट usetonline.com पर जारी किये जायेंगे। उम्मीदवारों को अपना परिणाम प्राप्त करने के लिए आवेदन संख्या एवं जन्मतिथि दर्ज़ करके सब्मिट करनी होगी जिससे उनका परिणाम एक नए पेज पर खुलकर सामने आ जायेगा। जो उम्मीदवार उत्तराखंड सेट परीक्षा में सफल रहेंगे वे प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों/ संस्थानों में निकलने वाली असिस्टेंट प्रोफ़ेसर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
अन्य महत्वपूर्ण बिंदु : जो उम्मीदवार उत्तराखंड सेट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेंगे उनको उसके बाद उनको कुछ मूल दस्तावेज सक्षम प्राधिकारी को प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी, ताकि उन्हें पासिंग सर्टिफिकेट जारी किया जा सके। मूल दस्तावेज में भुगतान किए गए शुल्क की ज़ेरॉक्स कॉपी, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री की फ़ाइनल मार्कशीट या पी.जी. समकक्ष परीक्षा का डिप्लोमा, विवाह प्रमाणपत्र, नाम परिवर्तन के मामले में हलफ़नामा, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र एवं सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी मेडिकल सर्टिफिकेट।
Discussion about this post