जो उम्मीदवार बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक ने खुशखबरी दी है। उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक ने क्लर्क कम सह कैशियर, जूनियर शाखा प्रबंधक, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक और उप महाप्रबंधक के पदों पर बम्पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं वे भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उत्तराखंड कोऑपरेटिव डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट ukcoorperative.in पर जाना होगा।
उम्मीदवारों को बता दें कि उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक ने भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरने की तिथियों को जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया की शुरआत 23 फरवरी 2019 से निर्धारित की गयी है और आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 तक रखी गई है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है उनको बता दें कि आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। उम्मीदवार तय समय सीमा के अंदर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। तय समय सीमा के बाद दिए गए आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे।
उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती 2019
उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने के साथ आवेदन फीस भरना न भूलें। उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक की ओर से आवेदन फीस निर्धारित कर दी गई है। जनरल जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस 1000 रूपए एवं एससी और एसटी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 750 रूपए निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार हमारे पेज पर नीचे दी गई बटन पर क्लिक करके में पेज को पढ़ सकते हैं। उत्तरखंड कोऑपरेटिव बैंक से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी उम्मीदवार नीचे टेबल को देखकर प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 23 फरवरी 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31 मार्च 2019 |
आवेदन पत्र प्रिंट करने की आखिरी तिथि | 15 अप्रैल 2019 |
कॉल लेटर जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
परीक्षा की तिथि | घोषित की जाएगी |
आवेदन पत्र : उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक ने भर्ती के लिए आवेदन पत्र यहाँ से प्राप्त करें। अावेदन प्रक्रिया समाप्त…।
उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक भर्ती 2019 आवेदन पत्र प्राप्त करने के मुख्यबिंदु
- उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक भर्ती 2019 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले उत्तराखंड कोऑपरेटिव डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट ukcoorperative.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज पर उम्मीदवारों को नीचे भर्ती से सम्बंधित एक लिंक चलता हुआ दिखाई देगा या उम्मीदवारों को अनाउंसमेंट के ऑप्शन के नीचे भर्ती से सम्बंधित लिंक दिखाई देगा।
- उम्मीदवार उस लिंक पर क्लिक करेंगे जिससे एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
- उस पेज पर उम्मीदवार को ऑनलाइन एग्जाम अप्लाई क्लिक हियर के लिंक पर क्लिक करना होगा जिससे एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
- इस पेज पर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन पत्र भर सकते हैं।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फीस भरेंगे।
- अंत में उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र की एक प्रति भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेंगे।
उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती 2019
आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से कॉल लेटर जारी किये जायेंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन पता में वैलिड ईमेल आइडी और मोबाइल नम्बर डालें क्योंकि कॉल लेटर ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर पर भेजे जायेंगे।