उत्तराखंड स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 30 मार्च 2020 को होने वाली डीएलएड उत्तराखंड 2020 की परीक्षा को कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिया है। UBSE बोर्ड जल्द ही दोबारा डीएलएड परीक्षा की तिथि जारी करेगा। उत्तराखंड में डीएलएड एडमिशन प्रक्रिया उत्तराखंड स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाती है। यह दो वर्षों का डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स के माध्यम से राज्य में प्राइमरी शिक्षकों के लिए डिप्लोमा की उपाधि प्रदान की जाती है। उत्तराखंड में होने वाली डीएलएड कोर्स करने के बाद उम्मीदवार पूरे राज्य में किसी भी विद्यालय या संस्थान में प्राइमरी शिक्षक के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड डीएलएड 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से 03 फरवरी 2020 के बीच आयोजित की गयी थी। Uttarakhand D.El.Ed 2020 की अधिक जानकारी के लिए आप यह पेज पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : कोरोना वायरस महामारी के कारण डीएलएड उत्तराखंड 2020 स्थगित।
उत्तराखंड डीएलएड 2020 (Uttarakhand D.El.Ed 2020)
उत्तराखंड डीएलएड परीक्षा का आयोजन 30 मार्च 2020 को किया जाना था लेकिन महामारी के चलते परीक्षा कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गयी है। परीक्षा तिथि जारी होते ही आप UBSE की आधिकारिक वेबसाइट से उत्तराखंड डीएलएड एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जायेगा।
महत्तवपूर्ण तारीखें
आयोजन | तिथियां |
---|---|
आवेदन पत्र की बिक्री | 07 जनवरी से 03 फरवरी 2020 |
(आवेदन पत्र )परिषद् कार्यालय में प्राप्त होने की अंतिम तारीख | 04 फरवरी 2020 |
प्रवेश पत्र | घोषित की जाएगी |
परीक्षा की तारीख | |
मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
महत्तवपूर्ण लिंक
उत्तराखंड डीएलएड पात्रता मापदंड 2020
डीएलएड 2020 में भाग लेने वाले उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता अवश्य जांच लें। उम्मीदवार इस बात पर ध्यान दें की अगर वे तय मापदंड पर सही नहीं हुए तो उमके आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे।
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- उम्मीदवारों को बारहवीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हों।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीद्वारों के लिए 5 प्रतिशत छूट दी गई है। उम्मीदवारों ने कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास किया हो।
आयु सीमा
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 19 वर्ष होनी चाहिए।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गयी है।
उत्तराखंड डीएलएड आवेदन पत्र 2020
उत्तराखंड डीएलएड 2020 में आयोजित होने वाली एडमिशन प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन पत्र उत्तराखंड के डाकघरों में उपलब्ध किये जायेंगे। उम्मीदवार नीचे दिए गए डाकघरों के नाम देख सकते हैं। बता दें कि आवेदन पत्र की बिक्री 07 जनवरी से 03 फरवरी 2020 के बीच होगी।
आवेदन पत्र नीचे दिए हुए डाकघरों पर उपलब्ध होंगे।

आवेदन फीस (अंतिम वर्ष)
- सामान्य और ओबीसी वर्ग : 500/-
- एसटी और एससी :250/-
- पीडव्लूडी वर्ग : 125/-
उत्तराखंड डीएलएड चयन प्रक्रिया 2020
उत्तराखंड डीएलएड 2020 की डिप्लोमा कोर्स के उम्मीदवारों का चयन उत्तराखंड स्कूल शिक्षा बोर्ड (यूबीएसई) के द्वारा की जाएगी। उम्मीदवारों को विभिन्न चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसके बाद उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट करके उन्हें परामर्श एवं कॉउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उम्मीदवारों की योयता के अनुसार मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी जो यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
उत्तराखंड डीएलएड एडमिट कार्ड 2020
वर्ष 2020 में होने वाली डीएलएड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मार्च 2020 में जारी किये जायेंगे। परीक्षा के एडमिट कार्ड उत्तराखंड स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। एडमिट कार्ड जारी होते ही हम उसकी लिंक अपने पेज पर अपडेट कर देंगे। उम्मीदवार हमारे दिए गए लिंक से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे नोटिफिकेशन के माध्यम से परीक्षा सेंटर देख सकते है।

उत्तराखंड डीएलएड काउंसिलिंग 2020
चयनित उम्मीदवारों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को काउंसिलिंग स्थल पर सभी संबंधित दस्तावेज लाना अनिवार्य है। यदि कोई उम्मीदवार मूल दस्तावेजों को प्रस्तुत करने में विफल रहता है, तो उनके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।काउंसिलिंग में उम्मीदवारों को पढ़ाने का तरीका भी बताया जाएगा।
उत्तराखंड डीएलएड परिणाम 2020
डीएलएड एडमिशन प्रक्रिया में भाग लिए उम्मीदवारों को परिणाम के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा। बता दें की परिणाम अभी जारी नहीं किए गए हैं। परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। परिणामों की घोषणा होते ही हम उसकी लिंक अपने पेज पर अपडेट कर देंगे। उम्मीदवार चाहें तो अपने परिणाम यहां से देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।
सभी राज्यों के डीएलएड की जानकारी नीचे से प्राप्त करें
राज्य | डीएलएड परीक्षा |
---|---|
उत्तर प्रदेश | यहां से देखें |
बिहार | यहां से देखें |
राजस्थान | यहां से देखें |
झारखण्ड | यहां से देखें |
छत्तीसगढ़ | यहां से देखें |
मध्य प्रदेश | यहां से देखें |
दिल्ली | यहां से देखें |
हरियाणा | यहां से देखें |
उत्तराखण्ड | यहां से देखें |
हिमाचल प्रदेश | यहां से देखें |
आधिकारिक वेबसाइट : ubse.uk.gov.in
Discussion about this post