डीएलएड जिसे हम डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन के नाम से भी जानते हैं एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स है। यह कोर्स द्विवर्षीय होता है। डीएलएड कोर्स करने के बाद उम्मीदवार अपना करियर शिक्षा के क्षेत्र में बना सकते हैं। डीएलएड करने के बाद उम्मीदवार विभिन्न सरकारी प्राइमरी स्कूल या प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हो सकते हैं। शिक्षक के साथ साथ उम्मीदवार अन्य क्षेत्रों में जैसे होम ट्यूटर के रूप में, एजुकेशन कॉउंसलर के रूप में, कंटेंट राइटर के रूप में, आर्टिकल राइटर के रूप में एवं इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में भी जॉब कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को बता दें कि उन्हें दो वर्षीय डीएलएड करने के बाद सीटेट (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट/ CTET) या टेट (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट/ TET) परीक्षा पास करनी होती है तभी वे इन सभी नौकरी के लिए योग्यता पूर्ण कर पाते हैं। उत्तराखंड डीएलएड में एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी उम्मीदवार हमारे पेज से प्राप्त कर सकते हैं। डीएलएड डिप्लोमा कोर्स के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होता है जिसके बाद उन्हें शॉर्टलिस्ट करके प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों/ संस्थानों में एडमिशन दिया जाता है।
उत्तराखंड डीएलएड
उत्तराखंड डीएलएड डिप्लोमा कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (Uttarakhand Board Of School Education) के द्वारा पूर्ण कराई जाती है। डीएलएड एडमिशन प्रक्रिया प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। एडमिशन प्रक्रिया के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् आवेदन पत्र जारी करता है। उम्मीदवारों को डीएलएड में एडमिशन के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होता है। आवेदन पत्र उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की ऑफिसियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी किये जाते हैं।
उत्तराखंड डीएलएड योग्यता एवं मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- उम्मीदवार ने बारहवीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीद्वारों के लिए 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है। ऐसे उम्मीदवारों ने कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास किया हो।
आयु सीमा :
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 19 वर्ष होनी चाहिए।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट राज्य द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार प्रदान की जाएगी।
उत्तराखंड डीएलएड आवेदन प्रक्रिया
उत्तराखंड डीएलएड में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उन्हें उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की ऑफिसियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाना होगा। उम्मीदवार ध्यान रखें की आवेदन पत्र तभी पूर्ण माना जायेगा जब वे उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की ओर से निर्धारित की गई आवेदन फीस भरेंगे। आवेदन फीस उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार वेबसाइट से पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट करके भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेंगे। इस प्रकार से उनकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उत्तराखंड डीएलएड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न चरणों से होकर गुजरना होगा।
- उत्तराखंड के विभिन्न कॉलेजों/ संस्थानों में डीएलएड कोर्स करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की ऑफिसियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
- आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की ओर से उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा।
- शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को एडमिशन के अगले चरण कॉउंसलिंग एवं परामर्श के लिए बुलाया जायेगा। जिसके बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया गुजरना होगा।
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों के द्वारा एडमिशन लेने के लिए चुने गए कॉलेज या संस्थानों में सीटों की उपलब्धता एवं मेरिट लिस्ट के अनुसार प्रवेश दिया जायेगा।
- उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाएं तो अपने मूल यानि की ओरिजिनल प्रमाण पत्र साथ लेकर जाएं।
कॉउंसलिंग
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की ओर से आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद उम्मीदवारों की योग्यता के अनुसार उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को कॉउंसलिंग लेटर जारी कर कॉउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जायेगा। उम्मीदवारों को जानकारी दे दें कि कॉउंसलिंग के लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी अनिवार्य होती है। काउंसिलिंग के समय उम्मीदवारों को दिल्ली डीएलएड के समय आवेदन करते समय जो दस्तावेज मांगे गए थे उसके साथ प्रस्तुत होना होगा। जो भी उम्मीदवार मूल दस्तावेजों को काउंसिलिंग के समय प्रस्तुत नहीं कर पाएंगे वे उम्मीदवार डीएलएड प्रवेश परीक्षा से बाहर कर दिए जायेंगे। उम्मीदवारों को सारे दस्तावेज प्रवेश प्रक्रिया के समय ही जमा कराने होंगे।
आधिकारिक वेबसाइट : ubse.uk.gov.in
सभी राज्य का डीएलएड परीक्षा यहां से देखें
राज्य | डीएलएड परीक्षा |
---|---|
उत्तर प्रदेश | यहां से देखें |
बिहार | यहां से देखें |
राजस्थान | यहां से देखें |
झारखण्ड | यहां से देखें |
छत्तीसगढ़ | यहां से देखें |
मध्य प्रदेश | यहां से देखें |
दिल्ली | यहां से देखें |
हरियाणा | यहां से देखें |
उत्तराखण्ड | यहां से देखें |
हिमाचल प्रदेश | यहां से देखें |
For Admission Please Contact *SAGE University Indore 9827270210*
D. El. Ed exam ke liye 50℅ marks jaruri h
यस नीमा जी डीएलएड के लिए 50% अंक अनिवार्य हैं लेकिन आप अगर आरक्षित श्रेणी में आती हैं तो आपको 5% प्रतिशत की छूट मिल सकती है।
Dear sir/mam,
What is must 50 % in 12 th for the applying to the D. El. Ed exam. so please tell me.
अमित आपने बाहरवीं में 50% अंक प्राप्त किये हों।
इसके लिए शैक्षिक योग्यता सिर्फ 12th पास चाहिए ना???
जी अखिलेश जी।
Sir meri 12mai 68% hai 10% 64%hai par b.a mai 48%hai to kya mai form bhar sakti hu plz reply
हाँ आप फॉर्म भर सकते हैं।
Sir meri umar 34 hai… M frm obc ..Kya main aply kar sakti hu
इसमें अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है।
sir , where are fill the exam fees of D.EL.ED plz tell me
योगेंद्र फॉर्म खरीदने के समय ही आपको एग्जाम शुल्क का भुगतान करना होगा।
Sir / mam,
d.el.ed k exam k liye best questions book batye taki hum usse hi tayari kare…for the good results.
Plz reply me
And ye bhi bataye ki d.el.ed k liye koi alag se slybus bhi ata h kya
सिलेबस की जानकारी के लिए आप उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Sir agr hm form vrna chahe too hr skte h uske sath hi hm 12 improvement kra skte h sir isme jo investment hota h too iska result kb tk. Dena hota h
Hi sir/ma’am,
I am from dehradun and after marriage i have been moved to Ghaziabad…all the relevant documents have dehradun address… I want to apply for this application form… However i want to know that which addrsss i need to mentioned on form while applying for the same… Pls suggest…
Geeta, you have to mention your permanent address..
Hello sir mere 12 me 55% h
Dear sir mai uttar pardesh se hu ab uttarakhand me rh rha hu kya mai form bhar sakta hu
शंकर उत्तराखंड से डीएलएड करने के लिए आपको उत्तराखंड का निवासी होना आवश्यक है।
Karishma
Graduation base mein hai d.el.ed?
आराधना आप इसमें 12वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं।
Sir meri age 29 years 7 month ho rahi h kya mai bhi form bhar sakti hu
जी आप भर सकती हैं।
Sir mera graduation mein 50% marks Nahin Hai Kya Main form Bhar sakti hun
सर मेरे आपसे दो प्रश्न है।अगर विकलांग के साथ महिला हैं।तो कितने मै आरक्षण का लाभ मिलेगा (2) डी एल एड पेपर माइनसमारकिंग होगा क्या
इसका निर्धारण उत्तराखंड डीएलएड विभाग करेगा।
Sir mere application omr seet number 216040 jisme up varg bharna reh gaya tha iske leye mujhe kya karna hogga please help me
अब फॉर्म भर चुके है अब यह गलती नहीं सुधारी जा सकती है।
Hlo Sir. …sir fom me too 12th ka koi option hii nii thaaa
Usme saare option graduation ke the
Sir mai bhut jyada excited thi entrance k liye korona k karan exxitement low hoti ja rhi hai really dont know ki ab exam kb hoga thoda idea mil jata ki exam kb tk ho payga entrance ka
hello sir, mam mere 12th me 54% hai aur is year Graduation complete ho jayegi to mai DLDED kr skta hu agr koi aur course hai to plz tell me.
aur DLED k liye total kitni fee lgegi 2yr me plz sir. mam tell me help me… i will thankfull to you…
Sir hm ye course kaha se krr skte h uk m
Sir ji meri age 32 year’s 8 month hai or me SC cast se hu kya me ye form bhar sakta hu
haan aap bhar sakte ho.