उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिशन 2021 – उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के चाह रखने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से सत्र 2021 में शिक्षाशास्त्री बीएड, योगाचार्य पाठ्यक्रम के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। जो उम्मीदवार इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं उनको सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिशन 2021 से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे एडमिट कार्ड, परीक्षा, रिजल्ट आदि की जानकारी के लिए आप हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिशन 2021
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार में शिक्षाशास्त्री बी.एड कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि केवल 50 उम्मीदवारों को ही इस कोर्स में नामांकन दिया जाता है। जो छात्र प्रवेश परीक्षा निर्धारित किये गए अंक प्राप्त कर लेंगे उनको प्रवेश प्रदान किया जायेगा। उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिशन 2021 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड करने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन डाउनलोड करने की आखिरी तारीख | घोषित की जाएगी |
डाक के मध्यम से आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख | घोषित की जाएगी |
प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
प्रवेश परीक्षा की तारीख (बीएड शिक्षाशास्त्री) | घोषित की जाएगी |
आंसर की जारी होने की तारीख (बीएड शिक्षाशास्त्री) | घोषित की जाएगी |
परीक्षा परिणाम तिथि (बीएड शिक्षाशास्त्री) | घोषित की जाएगी |
परीक्षा परिणाम तिथि (योगाचार्य पाठ्यक्रम), मेरिट के अनुसार | घोषित की जाएगी |
योगाचार्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
प्रथम कॉउंसलिंग की तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक
उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिशन 2021 पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- सभी उम्मीदवारों के पास संस्कृत विषय में शास्त्री / बी.ए अथवा आचार्य / एम.ए की डिग्री होना अनिवार्य है।
- सामान्य एवं अन्य पिछड़ी जाती के उम्मीदवारों को शास्त्री / बी.ए अथवा आचार्य / एम.ए में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 प्रतिशत छूट का प्रावधान है।
आयु सीमा (15 जून 2021 तक)
- इस पाठ्यक्रम में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष होना आवश्यक है।
उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिशन आवेदन पत्र 2021
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार में सत्र 2021 में बी.एड के एडमिशन के लिए जल्दी ही नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आवेदन पत्र उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। इच्छुक छात्रों को आवेदन प्रक्रिया तय तिथियों के अंदर पूर्ण करनी होगी तय तिथि के बाद भरे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। आवेदन पत्र के साथ छात्रों को आवेदन शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट लगाना आवश्यक होगा।
बता दें की उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी में आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से किये जा सकते हैं। किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होता है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद उसे भर कर कुलसचिव उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी, हरिद्वार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग, बहादराबाद, हरिद्वार, पिन कोड 249402 पर प्रेषित करना होगा। आवेदन पत्र किसी पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के मध्यम से तय तिथियों में भेजा जा सकता है।
आवेदन शुल्क – (पिछले वर्ष के अनुसार)
- सामान्य एवं अन्य पिछड़ी जाती के उम्मीदवारों को 600 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना होता है।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रूपए आवेदन शुल्क तय किया गया है।
- सभी उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिशन प्रवेश पत्र 2021
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का प्रवेश परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा। छात्र एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे, इसके साथ आप हमारे पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना आवश्यक है। एडमिट कार्ड नहीं होने पर आपको परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड के साथ कोई वैद्य आईडी प्रूफ साथ ले जाना भी आवश्यक है।
एडमिट कार्ड खो जाने पर उम्मीदवार डुप्लीकेट एडमिट कार्ड उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर सकते हैं। एडमिट कार्ड लेने के लिए आपको 20 रूपए शुल्क जमा करना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड के साथ कोई वैद्य आईडी प्रूफ साथ ले जाना भी जरुरी है।
उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिशन 20२1 परीक्षा पैटर्न
- परीक्षा कुल 200 अंकों की आयोजित की जाती है।
- इस परीक्षा में कुल 4 भाग होते हैं।
- सभी भाग 50 अंकों के होते हैं।
- प्रवेश परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार से पूछे जाते हैं।
- प्रत्येक सही उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाता है।
उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिशन आंसर की 2021
उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी की ओर से प्रवेश परीक्षा 2021 संपन्न होने के बाद आंसर की जारी की जाएगी। आंसर की के द्वारा छात्र अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकेंगे एवं इसके साथ वे अपने उत्तरों का मिलान भी कर सकेंगे। आंसर की उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवार आंसर की जारी होने पर इस पेज पर ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे।
उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिशन परिणाम 2021
उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के परिणाम जारी कर दिए जायेंगे। बता दें कि रिजल्ट सीसीएस यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा जहां से आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र हमारे पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी अपने रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। जिन छात्रों का नाम इस मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको अंतिम तिथि तक विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना होगा।
उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिशन काउंसलिंग 2021
उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2021 के द्वारा चयनित उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाती है। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को कॉउंसलिंग में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा इसलिए छात्र जब कॉउंसलिंग के लिए जाएं तो अपने सभी ओरिजिनल आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएं। जो उम्मीदवार मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाएंगे उनका प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा। काउंसलिंग में सफल 50 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवार बी.एड कोर्स में नामांकन प्राप्त कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट : usvv.ac.in
नोटिस : उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिशन 2021 की अधिक जानकारी के लिए नोटिस 2020 यहां से देखें।
Discussion about this post