उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा संपन्न होने के बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जायेगा। उम्मीदवार काउंसलिंग की अधिक जानकारी उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी की usvv.ac.in आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर प्राप्त कर सकते है। काउंसलिंग के लिए उन्हीं उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जायेगा जिन्होंने लिखित परीक्षा पास की होगी। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन भी किया जायेगा। दस्तावेज सत्यापन के समय उम्मीदवारों को अपने सारे दस्तावेज ओरिजिनल लेकर आने होंगे। उम्मीदवारों को वहीं दस्तावेज लेकर आने है। जो उम्मीदवारों ने आवेदन करते समय अपलोड किये है। उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिशन काउंसलिंग 2022 की अधिक जानकारी नीचे प्राप्त करें।
उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिशन काउंसलिंग 2022
काउंसलिंग प्रक्रिय में सफल 50 उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। बता दें कि उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य है। यदि उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग नहीं लेते है तो उनका एडमिशन रद्द कर दिया जायेगा। नीचे टेबल के माध्यम से उम्मीदवार उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 काउंसलिंग की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते है। नीचे टेबल पर एक नज़र डाले।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
प्रवेश परीक्षा की तारीख | घोषित की जाएगी |
आंसर की जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
परीक्षा परिणाम तिथि | घोषित की जाएगी |
प्रथम कॉउंसलिंग की तिथि | घोषित की जाएगी |
काउंसलिंग प्रक्रिया : काउंसलिंग की पूरी जानकारी यहां से प्राप्त करें।
उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 काउंसलिंग का महत्त्व
रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग का महत्त्व बहुत होता है। काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाती है। काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन यूनिवर्सिटी में किया जाता है। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य होता है। बता दें कि उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के समय एडमिशन शुल्क का भुगतान करना होगा। एडमिशन शुल्क का भुगतान करने के बाद ही उम्मीदवार का एडमिशन पूर्ण होगा।
उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिशन 202२ दस्तावेज सत्यापन
काउन्सलिंग प्रक्रिया के समय उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन किया जायेगा। दस्तावेज सत्यापन के समय उम्मीदवारों को अपने सारे दस्तावेज ओरिजिनल लेकर आने होंगे। उम्मीदवारों को वहीं दस्तावेज लेकर आने है जो उम्मीदवारों ने आवेदन करते समय अपलोड किया है। यदि उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन के समय असफल साबित होता है तो उन उम्मीदवारों का आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा। इसका जिम्मेदार उम्मीदवार खुद होगा। आप नीचे उन सभी दस्तावेज की सूची देख सकते है।
- दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट।
- जाति प्रणाम पत्र।
- कोई भी एक आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट आदि।
- हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो।
- अन्य योग्यता सर्टिफिकेट।
उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी के बारे में
भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित संस्कृत आयोग 1956-57 की अनुशंसा के आधार पर उत्तराखण्ड प्रदेश में संस्कृत शिक्षा के उन्नयन के लिये उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना 21 अप्रैल, 2005 को की गई। प्रदेश में संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते हुए यह विश्वविद्यालय निरन्तर प्रगति पथ पर बढ़ता जा रहा हैं आज देश के विभिन्न संस्कृत विश्वविद्यालय में यह अपना स्थान बना चुका है। विगत कुछ दशकों से देशभर में पुनः संस्कृत भाषा का व्यापक प्रचार-प्रसार दिखाई देता हैं। उस संस्कृत भाषा के संरक्षण, उन्नयन, आधुनिक ज्ञानविज्ञान के नवाचार और नवोन्मेष के लिए यह विश्वविद्यालय सक्रिय है।