जब भी किसी छात्र से पूछा जाता है कि वो क्या बनना चाहता है तो अधिकतर छात्रों का जवाब इंजीनियर होता है। और यह जवाब हो भी क्यों न क्योंकि इंजीनियरिंग में जितनी सफलता है उतनी मेहनत भी है। जो छात्र इंजीनियरिंग करने की सोच रहे हैं उन उम्मीदवारों के लिए यह आर्टिकल बहुत महत्तवपूर्ण साबित हो सकता है। उम्मीदवारों को उत्तराखंड स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (यूकेएसईई) में शामिल होना होगा। जिन उम्मीदवारों को उत्तराखंड राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना उन उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार इस पेज से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uktech.ac.in से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उत्तराखंड स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2019 (यूकेएसईई) से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ें।
यूकेएसईई 2019
उत्तराखंड स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2019 (यूकेएसईई) में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना है। बता दें कि आवेदन पत्र 11 मई 2019 तक भर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट uktech.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार इस पेज से भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। यूकेएसईई 2019 के लिए परीक्षा 18 मई 2019 और 19 मई 2019 को आयोजित की जाएगी। यूकेएसईई 2019 से जुड़ी जरुरी तारीखों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्तवपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरु होने की तारीख | जारी |
आवेदन खत्म होने की तारीख | 11 मई 2019 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | 13 मई 2019 से शुरु |
यूकेएसईई परीक्षा होने की तारीख
|
|
रिजल्ट जारी होने की तारीख | 10 जून 2019 |
कांउसलिंग होने की तारीख | जून / जुलाई 2019 |
महत्तवपूर्ण लिंक
यूकेएसईई 2019 पात्रता मापदंड
- ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में कम से कम 45% अंक होने जरुरी हैं।
- पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों के ग्रेजुएशन में 45% अंक होने जरुरी हैं।
यूकेएसईई 2019 आवेदन पत्र
उत्तराखंड स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2019 (यूकेएसईई) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। आपको बता दें कि यूकेएसईई 2019 की परीक्षा उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uktech.ac.in से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार इस पेज से भी यूकेएसईई आवेदन पत्र 2019 प्राप्त कर सकते हैं। यूकेएसईई 2019 आवेदन प्रक्रिया 11 मई, 2019 तक चलेगी। उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र को भरना है।
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को सही से और पूरा भरना है। जो उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को सभी नियमों के साथ पूरा करेंगे उन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। आपको बता दें कि उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना है। बिना आवेदन शुल्क भुगतान के आवेदन प्रक्रिया को पूरा नहीं माना जाएगा। साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को आखिरी तारीख से पहले भरकर जमा करना है।
आवेदन शुल्क
- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 1500/- रूपये
- एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 750/- रूपये
आधिकारिक वेबसाइट – uktech.ac.in
यूकेएसईई 2019 एडमिट कार्ड
उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा यूकेएसईई 2019 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवारों के यूकेएसईई एडमिट कार्ड 2019 ऑनलाइन माध्यम से जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों के यूकेएसईई एडमिट कार्ड 13 मई 2019 को आधिकारिक वेबसाइट uktech.ac.in पर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा उम्मीदवार इस पेज से भी अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। आपको बता दें कि सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे जो उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को सभी नियमों के साथ पूरा करेंगे। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड में परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी। जैसे कि उम्मीदवार का नाम, परीक्षा का समय, परीक्षा का दिन आदि। उम्मीदवार उत्तराखंड स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2019 परीक्षा वाले दिन अपने साथ एडमिट कार्ड अवश्य लेकर आएं। बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा देनी अनुमति नहीं दी जाएगी।
यूकेएसईई सिलेबस 2019
यूकेएसईई 2019 की होने वाली परीक्षा का सिलेबस उम्मीदवार नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
यूकेएसईई 2019 चयन प्रक्रिया
जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग करना चाहते हैं उन उम्मीदवारों को उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा तय की गई चयन प्रक्रिया के अनुसार भाग लेना है। सबसे पहले उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना है। यूकेएसईई 2019 के लिए आवेदन पत्र 20 अप्रैल 2019 में जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया को आखिरी तारीख यानि कि 6 मई, 2019 से पहले या उस दिन तक पूरा करना है। आखिरी तारीख के बाद किसी भी उम्मीदवार के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में पूछी गई सारी जानकारी विस्तार से भरनी है। साथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना है। इसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा माना जाएगा।
यूकेएसईई आवेदन प्रक्रिया 2019 पूरी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को उत्तराखंड स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को उत्तराखंड राज्य में इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेना है उन उम्मीदवारों को यूकेएसईई 2019 एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना है। यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। यूकेएसईई 2019 आयोजित होने से पहले उम्मीदवारों के यूकेएसईई एडमिट कार्ड 2019 जारी किए जाएंगे। एंट्रेंस एग्जाम से कुछ दिन पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
परीक्षा तिथि
- एमटेक, एमबीए और एम फार्म कोर्सेस के लिए – 18 मई, 2019
- बी फार्म, बीएचएमसीटी, एमसीए, बीटेक कोर्सेस के लिए – 19 मई, 2019
उत्तराखंड स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2019 परीक्षा उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित की जाएगी। एंट्रेंस एग्जाम होने के कुछ समय बाद उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि यूकेएसईई रिजल्ट 2019 मई 2019 में जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। यूकेएसईई रिजल्ट 2019 जारी होने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों के द्वारा एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त अंको के आधार पर उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा और इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा।
यूकेएसईई 2019 रिजल्ट
यूकेएसईई रिजल्ट 2019 उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किया जाएगा। एंट्रेंस एग्जाम होने के बाद उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से होगा। क्योंकि उम्मीदवारों को यह पता चलेगा कि उनका एडमिशन कौन से इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा। उम्मीदवारों का यूकेएसईई रिजल्ट 2019 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवार इस पेज से भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। जो उम्मीदवार उत्तराखंड स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2019 परीक्षा में पास हो जाएंगे उन उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। एंट्रेंस एग्जाम होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से जुड़े रहें।
यूकेएसईई
उत्तराखंड स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (यूकेएसईई) में वो उम्मीदवार शामिल होते हैं जिन उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेना है। आपको बता दें कि यह एंट्रेंस एग्जाम उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित किया जाता है। यह एग्जाम ऑफलाइन माध्यम से आयोजित किया जाता है। यूकेएसईई में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइम के आते हैं। जिन उम्मीदवारों को उत्तराखंड के इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना है उन उम्मीदवारों को उत्तराखंड स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन में पास होना जरुरी है। यूकेएसईई रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को प्राप्त अंको के आधार पर कांउसलिंग के लिए बुलाया जाएगा और इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा।
उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी विभिन्न विषयों जैसे इंजीनियरिंग, होटल प्रबंधन, कंप्यूटर अनुप्रयोग, फार्मेसी आदि में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में शिक्षा प्रदान करता है। विश्वविद्यालय प्रत्येक सेमेस्टर, अंशकालिक पीएचडी कार्यक्रम की निगरानी के माध्यम से तकनीकी शिक्षा की सेवा कर रहा है। विश्वविद्यालय अपने स्वयं के परिसर में विभिन्न विषयों में एम.टेक और एम.फॉर्म कार्यक्रम चला रहा है। इसके अलावा विश्वविद्यालय में 8 संविधान कॉलेज हैं।
Discussion about this post