हेमवती नंदन बहुगणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (HNBUMU) द्वारा आयोजित बीएससी नर्सिंग, बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग, प्री एएनएम एवं प्री जीएनएम आदि विभिन्न कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड नर्सिंग 2020 प्रवेश परीक्षा की तिथियों को निर्धारित कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा के बाद उम्मीदवारों के परिणाम जारी किये जायेंगे। परिणाम हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट www.hnbumu.ac.in पर जारी किये जायेंगे जहां से उम्मीदवार अपने परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ उम्मीदवार हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से अभी परिणाम जारी करने की तिथि निर्धारित नहीं की गई है जैसे ही परिणाम जारी होने की तिथि घोषित की जाएगी आप हमारे पेज से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
उत्तराखंड नर्सिंग एडमिशन 2020 परिणाम
उत्तराखंड नर्सिंग 2020 के परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवारों की रैंक के अनुसार उन्हें सीट उपलब्ध कराई जाएगी और उन्हें कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा। कॉउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा और स्वयं कॉउंसलिंग में उपस्थित होना होगा। उत्तराखंड नर्सिंग एडमिशन 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
एएनएम, जीएनएम कोर्स के लिए परीक्षा की तिथि | जून 2020 |
बीएससी, पोस्ट बेसिक बीएससी, एमएससी नर्सिंग कोर्स की परीक्षा की तिथि | जून 2020 |
परिणाम जारी होने की तिथि | अगस्त 2020 का प्रथम सप्ताह |
परिणाम : उत्तराखंड नर्सिंग 2020 परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.hnbumu.ac.in पर घोषित किये जायेंगे।
उत्तराखंड नर्सिंग एडमिशन 2020 परिणाम प्राप्त करने के मुख्य बिंदु
- उत्तराखंड नर्सिंग 2020 प्रवेश परीक्षा के परिणाम प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट www.hnbumu.ac.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज पर उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट का बॉक्स होगा जिसमें परिणाम प्राप्त करने से सम्बंधित एक लिंक होगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने से परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जायेगा।
- इसके साथ उम्मीदवार हमारे पेज पर ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी अपना परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
उत्तराखण्ड नर्सिंग 2020 परिणाम विवरण : उम्मीदवार उत्तराखण्ड नर्सिंग 2020 के परिणाम में निम्न विवरण प्राप्त कर सकते हैं-
- रोल नम्बर
- उम्मीदवार का नाम
- जेंडर
- जन्मतिथि
- कैटेगरी
- प्रवेश परीक्षा में प्राप्त रैंक
- कुल प्राप्त अंक
उत्तराखण्ड नर्सिंग कॉउंसलिंग 2020
उत्तराखंड नर्सिंग 2020 परिणाम जारी होने के बाद वे उम्मीदवार जिन्होंने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की होगी और उनका नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होगा उन्हें कॉउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जायेगा। हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी कॉउंसलिंग ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करेगा जिसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के साथ आपको विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित कॉउंसलिंग फीस भी ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी। उम्मीदवारों की कॉउंसलिंग प्रक्रिया 3 चरणों में पूर्ण की जाएगी। उम्मीदवार को सीट आवंटन उसके द्वारा भरे गए विकल्प एवं सीट की उपलब्धता के अनुसार प्रदान की जाएगी। उम्मीदवार को सीट आवंटित होने के बाद दिए गए कॉलेज/ संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवार रिपोर्ट के समय सभी आवश्यक दस्तावेज़ साथ लेकर जाएं, अगर उम्मीदवार मांगे गए डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं करा पाएंगे तो उनका प्रवेश रद्द किया जा सकता हैं।