जो छात्र सत्र 2020 में गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको बता दें की विश्वविद्यालय 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल 2020 से शुरू कर दी गयी है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 निर्धारित की गयी थी जिसे 15 सितम्बर 2020 तक बढ़ाया गया है। उम्मीदवार 07 अक्टूबर २०२० तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार तय तिथि में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। छात्र आवेदन पत्र गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uuhf.ac.in पर जाकर या इस इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं। गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी पूर्ण जानकारी के लिए छात्र इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी एडमिशन आवेदन पत्र 2020
जो छात्र गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन पत्र भरेंगे उनको आवेदन पत्र के साथ निर्धारित की गई आवेदन फीस अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी, बिना आवेदन फीस जमा किये गए आवेदन पत्र पूर्ण नहीं माने जायेंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी आवेदन पत्र 2020 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 28 अप्रैल 2020 |
आवेदन की अंतिम तारीख | |
आवेदन में सुधार करने की तिथि | 14 सितम्बर – 07 अक्टूबर २०२० |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आवेदन पत्र :-
गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 के आवेदन में सुधार यहां से करें।
गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी एडमिशन आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क पिछले वर्ष के अनुसार –
आवेदन फीस भरने के बाद ही उम्मीदवारों का आवेदन पत्र पूर्ण मना जायेगा। बता दें कि एडमिट कार्ड भी उन्हीं उम्मीदवारों दिए जायेंगे। जिन्होंने आवेदन शुल्क का भुगतान किया है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भर सकते है।
आवेदन शुल्क
- सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 1600/- रुपये आवेदन शुल्क है।
- एससी और एसटी वर्ग के लिए 900/- रुपये आवेदन शुल्क है।
गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 के लिए आवेदन कैसे करें
आज हम उम्मीदवारों को आवेदन करने के कुछ साधारण स्टेप बताएंगे। आप इन स्टेप का इस्तेमाल करके आसानी से आवेदन कर सकते है। आप गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी http://www.uuhf.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके अलावा आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। नीचे दिए हुए स्टेप पर एक नज़र डालें।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी http://www.uuhf.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन एडमिशन सिस्टम वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने ऑनलाइन एडमिशन सिस्टम पेज खुल जायेगा। फिर उम्मीदवारों अप्लाई ऑनलाइन वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने नया पेज खुल जायेगा।
- फिर न्यू रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र भर सकते है।
दिए हुए निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़ें
- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज अपने पास रखें।
- शैक्षिक योग्यता से संबधित प्रणाम पत्र (हाई स्कूल और अर्हक परीक्षा), अधिवास, आरक्षण से संबधित फिजिकली हैंडीकैप्ट, फ्रीडम फाइटर, अधिमान, एक्स आर्मी और स्पोर्ट्स प्रणाम पत्र (150 केबी के अंदर) .
- उम्मीदवार को अपनी फोटो 50 केबी, सिग्नचर 50 केबी और बायें हाथ के अंगूठे का निशान केबी के अंदर अपलोड करना है।
- आवेदन के दौरान उम्मीदवारों के पास वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल होना चाहिए।
गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 योग्यता
शैक्षिक योग्यता
बी.एससी (ऑनर्स) (B.Sc. Honours)
- उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 में पास होना चाहिए।
एम.एससी (M.Sc.)
- उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से अंडर ग्रेजुएट पास होना चाहिेए।
गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 एडमिट कार्ड
गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी 2020 की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद छात्रों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। बता दें कि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड उनके ईमेल आईडी के माध्यम से दिए जायेंगे। एडमिट कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आप बिना एडमिड कार्ड के लिखित परीक्षा नहीं दें सकते है। एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, परीक्षा रोल नंबर, परीक्षा सेंटर और परीक्षा का समय आदि लिखा रहता है। उम्मीदवार यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई बटन पर क्लिक करके हमारे मेन पेज को पढ़ सकते हैं।
Discussion about this post