बीएड की प्रवेश परीक्षा 08 नवंबर को और एमबीए पाठ्यक्रम की परीक्षा का आयोजन 26 अक्टूबर 2020 को किया गया। एमसीए का रिजल्ट जारी होने के बाद अब बीएड पाठ्यक्रम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की http://www.vmou.ac.in आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते है।उम्मीदवारों को बता दें कि रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। प्रवेश परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन भी किया जायेगा। उम्मीदवार वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 रिजल्ट की अधिक जानकारी नीचे से प्राप्त करें।
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 रिजल्ट
बीएड और एमबीए पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा अलग-अलग समय पर आयोजित की जाएगी। इसलिए उम्मीदवारों के रिजल्ट भी अलग-अलग समय पर घोषित किये जायेंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने से पहले उम्मीदवार अपने सारे दस्तावेज ओरिजिनल तैयार रख लें। नीचे टेबल के माध्यम से वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 रिजल्ट की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते है। नीचे टेबल पर एक नज़र डालें।
कार्यक्रम | परीक्षा तिथि |
परीक्षा की तारीख (बीएड) | 08 नवंबर 2020 |
परीक्षा की तारीख (पीएचडी/एमफिल) | घोषित की जाएगी |
परीक्षा की तारीख (एमसीए) | 26 अक्टूबर 2020 |
परीक्षा की तारीख (एमबीए) | 18 अक्टूबर 2020 |
रिजल्ट जारी होने की तारीख (एमसीए) | जारी |
रिजल्ट जारी होने की तिथि तिथि (बीएड) | 07 दिसंबर 2020 |
रिजल्ट : वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 रिजल्ट (बीएड) प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रिजल्ट : वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 रिजल्ट (एमसीए) प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 रिजल्ट कैसे देखें
अधिकतर बार देखा गया है कि उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने में बहुत दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। लेकिन आज हम उम्मीदवारों को कुछ साधारण स्टेप देंगे। उम्मीदवार इन स्टेप के माध्यम से आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं। आप रिजल्ट वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की http://www.vmou.ac.in आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते है। इसके साथ-ही-साथ आप हमारे पेज पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी अपने रिजल्ट देख सकते है। आइये फिर नीचे उन स्टेप पर एक नज़र डालते है।
- रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने रिजल्ट पेज खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवारों को उस पेज को लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करते ही उम्मीदवारों के सामने रिजल्ट खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवार रिजल्ट देख या प्रिंट आउट कर सकते हैं।
रिजल्ट से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
- उम्मीदवारों के रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे।
- यदि प्रवेश परीक्षा में दो उम्मीदवारों के सामान अंक आते है तो जिस उम्मीदवार की आयु या शैक्षिक योग्यता अधिक होगी। उस उम्मीदवार का चयन किया जायेगा।
- लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को अपने सारे ओरिजिनल दस्तावेज तैयार रखने है। उम्मीदवार को वहीं दस्तावेज तैयार रखने है, जो उम्मीदवार ने आवेदन करते समय अपलोड किये है।
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 पुनर्मूल्यांकन
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अंको से संतोष नहीं है तो वे उम्मीदवार रिजल्ट का पुनर्मूल्यांकन भी करवा सकते हैं। यह पुनर्मूल्यांकन केवल रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के भीतर करवाना होगा। पुनर्मूल्यांकन करवाने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा। हम नीचे अंतिम वर्ष का शुल्क दें रहें है।
जानकारी | शुल्क |
अंको का पुनर्मूल्यांकन | 450/- रूपए (एक प्रश्न पत्र) |
डुप्लीकेट मार्क शीट जारी | 50/- |
प्रोविशनल सर्टिफिकेट जारी | 150/- |
माइग्रेशन सर्टिफिकेट जारी | 150/- |
बीएपी / बीसीपी सर्टिफिकेट जारी | 100/- |
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 काउंसलिंग
बीएड और एमबीए प्रवेश परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जायेगा। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन भी किया जायेगा। दस्तावेज सत्यापन के समय उम्मीदवारों को अपने सारे दस्तावेज ओरिजिनल लेकर आने होंगे। उम्मीदवारों को वहीं दस्तावेज लेकर आने होंगे। जो उम्मीदवारों ने आवेदन करते समय अपलोड किये है। नीचे उन दस्तावेज की सूची पर एक नज़र डाल सकते हैं।
- शैक्षिक योग्यता सर्टिफिकेट।
- जाति प्रणाम पत्र।
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- कोई भी एक आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट आदि।
- अन्य परीक्षा से जुड़े दस्तावेज।
Discussion about this post