जो छात्र वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में स्नातक एवं परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छात्र ऑनलाइन माध्यम से 21 अप्रैल 2020 से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 जून 2020 तक निर्धारित की गयी थी जिसे कोरोना संक्रमण के कारण 20 जुलाई 2020 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। छात्रों को बता दें कि इन पाठ्यक्रमों के अलावा पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। छात्र 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2020 तक आवेदन पत्र भर सकते थे जिसे अब 20 नवंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है। छात्र आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.vbspu.ac.in पर जाकर भर सकते हैं एवं इसके साथ आप हमारे पेज पर दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 पीएचडी प्रोग्राम में आवेदन के लिए अंतिम तिथि 20 नवंबर 2020 तक बढ़ाई गयी।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी आवेदन पत्र 2020 / VBSPU Application Form 2020
जो छात्र वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में डायरेक्ट मोड में विभिन्न यूजी एवं पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना चाहते हैं वे 15 जुलाई से विश्वविद्यालय के सम्बंधित विभाग में संपर्क करके एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं एवं प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। छात्र वीबीएसपी यूनिवर्सिटी आवेदन पत्र 2020 की महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वो नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
आयोजन | तिथियां |
आवेदन फॉर्म शुरू होने की तारीख | 21 अप्रैल 2020 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 20 जुलाई 2020 |
आवेदन पत्र में संसोधन की तिथि | जुलाई 2020 |
महत्वपूर्ण तिथियां (डायरेक्ट मोड)
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 15 जुलाई 2020 |
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण तिथियां (पीएचडी प्रोग्राम)
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 01 अक्टूबर 2020 |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 20 नवंबर 2020 |
भरे हुए आवेदन पत्र की हार्डकॉपी कार्यालय में प्राप्त होने की अंतिम तिथि | 20 नवंबर 2020 |
आवेदन पत्र- वीबीएसपी यूनिवर्सिटी 2020 एमएड कोर्स में आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन पत्र- वीबीएसपी यूनिवर्सिटी 2020 पीएचडी कोर्स में आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे करें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020 के लिए आवेदन
वीबीएसपीयू एडमिशन 2020 के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होंगे। छात्र दो तरीकों से आवेदन पत्र भर सकते हैं। छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं। हम यहां आवेदन पत्र भरने के कुछ आसान से स्टेप्स बता रहे हैं। जिसकी मदद से आप आसानी से आवेदन पत्र भर सकते हैं। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी आवेदन पत्र 2020 भरने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रों को सबसे पहले वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज खुलने के बाद आपको PUCAT 2020 का ऑप्शन दिखेगा, उसे क्लिक कर दें।

- अब आपको आवेदन पत्र की लिंक प्राप्त हो जाएगी, उस लिंक पर क्लिक कर दें।
- छात्रों को जिस कोर्स के लिए आवेदन करना है, उसके ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब छात्रों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- मांगी गई सारी जानकारी भरें और अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करते ही आपको आवेदन पत्र प्राप्त हो जाएगा।
- अब छात्र आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारी भरें।
- साथ ही मांगे गए दस्तावेज भी स्कैन करके अपलोड कर दें।
- अब आपको आवेदन शुल्क भी भरना होगा।
- आवेदन शुल्क भरने के बाद आपको सबमिट का बटन क्लिक करना होगा।
आवेदन शुल्क
जो भी छात्र आवेदन पत्र भरेंगे उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। आवेदन शुल्क भरना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा माना जाएगा। आवेदन शुल्क भिन्न कोर्स के लिए भिन्न निर्धारित की गई है जो इस प्रकार है-
पीयूसीएटी कोर्स के लिए
- सामान्य एवं अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों के लिए- 500 रूपए
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- को 250 रूपए
भुगतान का तरीका– छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि द्वारा भर सकते हैं।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिर्सिटी एडमिशन 2020 एडमिट कार्ड
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी एडमिट कार्ड 2020 ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा के कुछ दिन पूर्व जारी किया जायेगा। एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.vbspu.ac.in पर जारी किये जाएंगे जहाँ से आप मांगी गई जानकारी दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसलिए छात्र जब परीक्षा देने केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे छात्र परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे।
Discussion about this post