वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने वर्ष 2019 के लिए अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए जानकारी साझा कर दी है। यह जानकारी वीआईटी वेल्लोर ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट http://www.vic.ac.in पर साझा की है। वीआईटी वेल्लोर ने यह जानकारी अंडर ग्रेजुएट आर्ट्स एंड साइंस के 3 वर्षीय कोर्स के लिए जारी की है जिसमें बीसीए (बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन), बीकॉम (बैचलर ऑफ़ कॉमर्स), बीबीए (बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन), बीएससी मल्टीमिडीया एंड एनीमेशन, बीएससी कंप्यूटर साइंस और बीएससी केटरिंग एंड होटल मैनेजमेंट कोर्स शामिल हैं।
जो भी छात्र वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में एडमिशन लेना चाहते हैं उन छात्रों को जानकारी दे दें कि एडमिशन के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं। छात्र आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किये जायेंगे। छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वीआईटी वेल्लोर की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.vit.ac.in पर जा जाना होगा। छात्र 13 मार्च 2019 से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 01 जून 2019 निर्धारित की गयी है। इसके साथ बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 07 जून 2019 निर्धारित की गई है और जो छात्र बीटेक में आवेदन करना चाहते हैं वे 21 मार्च 2019 तक आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवेदन करने के लिए हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
वीआईटी अंडर ग्रेजुएट एडमिशन 2019
छात्रों को बता दें कि उनको आवेदन ऑनलाइन करना होगा और साथ में ऑनलाइन फॉर्म के साथ छात्र को आयु प्रमाण पत्र, इंटरमीडियट की मार्कशीट की फोटोकॉपी या नेटकॉपी डायरेक्टर ऑफ़ यूजी एडमिशन वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी वेल्लोर – 632014 तमिलनाडु, इंडिया के पते पर भेजना होगा। इसके साथ साथ एससी और एसटी के छात्र आयु प्रमाण पत्र, 12वीं के अंक पत्र की फोटो कॉपी के साथ अपना जाति प्रमाण पत्र भी भेजें। छात्र वीआईटी वेल्लोर में एडमिशन की अधिक जानकारी के लिए वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की वेबसाइट http://www.vit.ac.in पर जा सकते हैं। छात्र वीआईटी वेल्लोर की एडमिशन से जुड़ी आवेदन पत्र, परिणाम, कॉउंसलिंग आदि की जानकारी हमारे पेज पर भी देख सकते हैं। छात्र वीआईटी 2019 एडमिशन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि (यूजी आर्ट एंड साइंस) | 13 मार्च 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 01 जून 2019 |
परिणाम जारी होने की तिथि | 06 जून 2019 |
कॉउंसलिंग की तिथि | 12 जून 2019 |
महत्वपूर्ण लिंक
शैक्षिक योग्यता
बीसीए और बीएससी कंप्यूटर साइंस – छात्र बीसीए और बीएससी कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लेने के लिए किसी राज्य या केंद्रीय शिक्षा बोर्ड से 12वीं या उसके समकक्ष शिक्षा किसी भी स्ट्रीम से गणित विषय के साथ कुल 70% अंको के साथ पास किया हो।
बीएससी मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन – छात्र बीएससी मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन में एडमिशन लेने के लिए किसी राज्य या केंद्रीय शिक्षा बोर्ड से 12वीं या किसी भी स्ट्रीम में डिप्लोमा (10+3) 70% अंको के साथ पास किया हो।
बीकॉम और बीबीए – छात्र बीकॉम और बीबीए में एडमिशन लेने के लिए किसी राज्य या केंद्रीय शिक्षा बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में कॉमर्स, लेखा और गणित में से किसी एक विषय के साथ 70% अंक प्राप्त किये हों।
बीएससी केटरिंग एंड होटल मैनेजमेंट – छात्र बीएससी कैटरिंग एंड होटल मैनेजमेंट में एडमिशन लेने के लिए केंद्रीय शिक्षा बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो।
वीआईटी वेल्लोर 2019 आवेदन पत्र
वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने 2019 के लिए एडमिशन प्रक्रिया जारी कर दी है। वीआईटी वेल्लोर की आवेदन प्रक्रिया 13 मार्च 2019 से शुरू हो गई है। आवेदन करने तिथि 01 जून 2019 निर्धारित की गई है। बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स के छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 07 जून 2019 निर्धारित की गई है।
आवेदन के लिए वीआईटी वेल्लोर ने 500 रूपए फीस तय की है एवं बीटेक कोर्स में आवेदन करने के लिए आवेदन फीस 1150 रूपए निर्धारित की गई है। छात्र आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से पे(pay) कर सकते हैं। छात्र फीस नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और पेटीएम मोड से जमा कर सकते हैं। छात्र ऑनलाइन आवेदन करते समय अपनी एक फोटो और सिग्नेचर की इमेज अपलोड जरूर करें।
- ऑफिसियल वेबसाइट : www.vit.ac.in
- आवेदन पत्र : युजी आर्ट्स एंड साइंस के विषयों के लिए आवेदन पत्र यहाँ से प्राप्त करें।
- आवेदन पत्र : बीटेक में आवेदन करें के लिए आवेदन पत्र यहाँ से प्राप्त करें।
कॉउंसलिंग एवं इंटरव्यू
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों को उनके शैक्षिणिक योग्यता के आधार पर शार्ट लिस्ट किया जाएगा और ऐसे छात्रों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। शार्ट लिस्ट किये गए छात्रों को कॉउंसलिंग राउंड और इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जायेगा। छात्रों को बता दे कि वीआईटी वेल्लोर कॉउंसलिंग राउंड में बुलाये गए छात्रों को एडमिशन की गारंटी नहीं दी जाएगी। छात्र को एडमिशन मेरिट लिस्ट के बाद कट ऑफ़ और सीटों की उपलब्धता के अनुसार दिया जाएगा। छात्र एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की वेबसाइट http://www.vit.ac.in पर जा सकते हैं।
वीआईटी 2019 परिणाम
वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कॉउंसलिंग और इंटरव्यू राउंड के बाद परिणाम की घोषणा करेगा। यह परिणाम कट ऑफ़ लिस्ट के माध्यम से जारी किये जायेंगे। छात्रों को बता दें कि उनके परिणाम यूजी आर्ट्स एंड साइंस कोर्स के 06 जून 2019 को जारी किये जायेंगे।। छात्रों के परिणाम उनकी मेरिट लिस्ट के साथ उनके इंटरव्यू के अंको को मिलकर एक कट ऑफ़ लिस्ट निकली जाएगी और चुने हुए छात्रों को एडमिशन प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा। छात्र परिणाम वीआईटी की वेबसाइट www.vic.ac.in पर जाकर देख सकेंगे।
परिणाम : बीटेक एंट्रेंस टेस्ट 2019 के परिणाम यहाँ से प्राप्त करें।
एडमिशन प्रक्रिया
जिन छात्रों को मेरिट लिस्ट और कट ऑफ़ के माध्यम से सेलेक्ट कर लिया जाएगा उन्हें एडमिशन प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा। छात्रों को बता दें कि एडमिशन प्रक्रिया में जाने पर छात्रों से निम्नलिखित डॉक्यूमेंट मांगे जायेंगे जैसे आयु प्रमाण पत्र, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए सामुदायिक प्रमाणपत्र, जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों अरुणांचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के छात्रों के लिए नैटिविटी सर्टिफिकेट के साथ 4 कलर्ड फोटोग्राफ, सभी मूल प्रमाणपत्रों की 2 फोटोकॉपी और छात्रावास के लिए 20 रूपए का गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर को साथ लेकर जायें। छात्र इसके साथ साथ ओरिजिनल प्रमाण पत्र भी साथ लेकर जाएँ।
वीआईटी एडमिशन प्रक्रिया 2019 की अधिसूचना यहाँ से प्राप्त करें।
Discussion about this post