वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी बीएड एडमिशन 2019 के लिए 21 फरवरी 2019 से ऑनलाइन आवेदन सकते हैं। छात्र http://www.vmou.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीएड प्रवेश परीक्षा 2019 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2019 निर्धारित की गयी है। छात्र आवेदन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी 0744-279344, 0294-2417149, 05644-234055, 0145-2421409, 0291-2730665, 0141-2705965, 0151-2250768 इन नंबर पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी बी.एड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 19 मई 2019 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच किया जायेगा।
छात्रों को आवेदन के दौरान 1000/- रुपये फीस का भुगतान करना होगा। बता दें कि आवेदन फीस भरने के बाद ही आवेदन फॉर्म को पूर्ण मना जायेगा। छात्र आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भी भर सकते हैं। छात्र वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी बीएड एडमिशन 2019 के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। छात्रों के पास ऑफलाइन फॉर्म भरने की कोई सुविधा नहीं है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से कोटा ओपन यूनिवर्सिटी बीएड ऑनलाइन फॉर्म 2019 की पूरी जानकारी देने वाले है। आइये फिर कोटा ओपन यूनिवर्सिटी बीएड ऑनलाइन फॉर्म 2019 की विस्तार से चर्चा करते हैं।
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी बीएड एडमिशन फॉर्म 2019
प्रेवश परीक्षा में पास होने के बाद छात्रों को प्रथम वर्ष 26,880/- रुपये फीस का भुगतान करना होगा। यह फीस चालान द्वारा भरी जाएगी। छात्र नीचे टेबल के माध्यम से वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी बीएड एडमिशन 2019 की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं। नीचे टेबल पर एक नज़र डालें।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 21 फरवरी 2019 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 08 अप्रैल 2019 |
ऑनलाइन आवेदन :- बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन यहां से करें।
कैसे करें वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन ?
आप बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए दो तरह से आवेदन कर सकते हैं। छात्र http://www.vmou.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके अलावा आप हमारे आर्टिकल पर दिए हए लिंक के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हम छात्रों को नीचे बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के कुछ स्टेप बता रहें इसका इस्तेमाल करके आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं। छात्र नीचे स्टेप पर एक नज़र डालें।
- छात्रों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले www.vmou.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद छात्रों को बीएड टेस्ट 2019-21 वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही छात्रों के सामने नया पेज खुल जायेगा। फिर छात्रों को अप्लाई नाउ वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अप्लाई नाउ वाले लिंक पर क्लिक करते ही छात्रों के सामने नया पेज खुल जायेगा। फिर छात्रों को सारी जानकारी पढ़ने के बाद आई अक्सेप्ट वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही छात्रों के सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। फिर छात्र अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन फॉर्म से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
- छात्रों को आवेदन करते समय अपनी डेट ऑफ बर्थ अपने दसवीं के सर्टिफिकेट के अनुसार भरनी है।
- जिन छात्रों ने आवेदन फीस भरी है उन्हीं छात्रों का आवेदन फॉर्म पूर्ण मना जायेगा और उन्हीं छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे।
- शैक्षिक क्षेत्र में राजस्थान के एस.टी / एससी / ओबीसी / महिला / पीडव्लूडी वर्ग को 5 प्रतिशत छूट दी जाएगी।
Discussion about this post