अगर आप रेलवे अप्रेंटिस भर्ती की तैयारी कर रहें हो तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है। उम्मीदवार रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए 04 अक्टूबर से 05 नवंबर 2019 के बीच आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ट्रेड अप्रेंटिस में फिटर, वेल्डर, कोपा, पेंटर और मशीनिस्ट ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार मध्यप्रदेश ऑनलाइन पोर्टल की http://www.mponline.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करते समय अपनी योग्यता की जानकारी ध्यान से भरें। यदि उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी गलत भरता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा। आज हम पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2019 आवेदन पत्र की पूरी जानकारी देने वाले है।
पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2019 आवेदन पत्र
उम्मीदवारों के पास आवेदन के दौरान वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। बता दें कि उम्मीदवारों का अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए चयन शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जायेगा। उम्मीदवार नीचे टेबल के माध्यम से पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2019 आवेदन पत्र की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं। नीचे टेबल पर एक नज़र डालें।
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन करने की पहली तारीख | 04 अक्टूबर 2019 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 05 नवंबर 2019 (शाम 5 बजे तक) |
आवेदन पत्र : पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2019 के लिए आवेदन यहां से करें।
पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2019 आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र पूर्ण करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भर सकते है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क भरने के बाद प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
आवेदन शुल्क
- उम्मीदवारों को 100/- रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को 70+18 प्रतिशत जीएसटी एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग उम्मीदवारों और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क में छूट है। इनसे सिर्फ पोर्टल शुल्क एक रूप में 70+18 प्रतिशत जीएसटी लिया जायेगा।
पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2019 के लिए आवेदन कैसे करें
आज हम उम्मीदवारों उम्मीदवार को आवेदन करने के कुछ साधारण स्टेप देंगे। आप इन स्टेप के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते है। आप मध्यप्रदेश ऑनलाइन पोर्टल की http://www.mponline.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते है। उमीदवार आवेदन पत्र ध्यान से भरें। आइये फिर नीचे उन स्टेप पर एक नज़र डालते है।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले हमारे द्वारा दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने आवेदन पत्र खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवारों को प्रशिक्षण स्थान, अपना नाम, पिता जी का नाम, लिंग और जन्म तिथि आदि चुनकर सबमिट करना होगा।
- सारी प्रक्रिया करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन शुल्क भरने के बाद ही उम्मीदवारों का आवेदन पत्र पूर्ण मना जायेगा।
पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2019 पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास होना आवश्यक है।
- इसके साथ रिलेटेड ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना भी आवश्यक है।
आयु सीमा (05 नवंबर 2019 तक)
- आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 15 होनी चाहिए।
- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 24 वर्ष पूरे नहीं होने चाहिए।
आयु छूट
- ओबीसी वर्ग को आयु में 03 साल की छूट दी जाएगी।
- एसटी / एससी वर्ग को आयु में 05 साल की छूट दी जाएगी।
- पीडव्लूडी वर्ग को आयु में 10 साल की छूट दी जाएगी।
- पूर्व सैनिकों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2019 मेरिट लिस्ट
आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार उम्मीदवार मध्यप्रदेश ऑनलाइन पोर्टल की http://www.mponline.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते है। उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी की जाएगी। बता दें कि उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट शैक्षिक योग्यता के आधार पर बनाई जाएगी।
पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2019
Discussion about this post