पश्चिम मध्य रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए कुल 160 भर्तियां निकाली है। उम्मीदवार ट्रेड अप्रेंटिस में फिटर, वेल्डर, कोपा, पेंटर और मशीनिस्ट ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2019 के लिए 04 अक्टूबर 2019 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अप्रेंटिस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को माल डिब्बा मरम्मत कारखाना, कोटा में ट्रेनिंग दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता और शारीरिक परीक्षा के अनुसार किया जायेगा। चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जायेगा। पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2019 के लिए उम्मीदवार 05 नवंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आज हम उम्मीदवारों को इस आर्टिकल के माध्यम से रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2019 की पूरी जानकारी देने वाले है।
पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2019 (West Central Railway Recruitment 2019)
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। सभी उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने से पहले नीचे योग्यता मापदंड जरूर देख लें। उम्मीदवार नीचे टेबल के माध्यम से पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2019 की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते है। नीचे टेबल पर एक नज़र डालें।
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन करने की पहली तारीख | 04 अक्टूबर 2019 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 05 नवंबर 2019 (शाम 5 बजे तक) |
मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2019 रिक्ति विवरण
रिक्त पदों की कुल संख्या : 160
- पद का नाम : फिटर
- पदों की संख्या : 70
- पद का नाम : वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रॉनिक)
- पदों की संख्या : 66
- पद का नाम : कोपा
- पदों की संख्या : 03
- पद का नाम : पेंटर
- पदों की संख्या : 11
- पद का नाम : मशीनिस्ट
- पदों की संख्या : 10
पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2019 पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास होना आवश्यक है।
- इसके साथ रिलेटेड ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना भी आवश्यक है।
आयु सीमा (05 नवंबर 2019 तक)
- आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 15 होनी चाहिए।
- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 24 वर्ष पूरे नहीं होने चाहिए।
आयु छूट
- ओबीसी वर्ग को आयु में 03 साल की छूट दी जाएगी।
- एसटी / एससी वर्ग को आयु में 05 साल की छूट दी जाएगी।
- पीडव्लूडी वर्ग को आयु में 10 साल की छूट दी जाएगी।
- पूर्व सैनिकों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2019 आवेदन पत्र
उम्मीदवार अप्रेंटिस भर्ती 2019 के लिए 04 अक्टूबर से 05 नवंबर 2019 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार मध्य प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल की http://www.mponline.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवारों के पास वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। उम्मीदवार आवेदन करते समय सारी जानकारी ध्यान से भरें। यदि उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी गलत भरता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा। आवेदन शुल्क भरने के बाद ही उम्मीदवार का आवेदन पत्र पूर्ण मना जायेगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भी कर सकते है।
आवेदन शुल्क
- उम्मीदवारों को 100/- रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को 70+18 प्रतिशत जीएसटी एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग उम्मीदवारों और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क में छूट है। इनसे सिर्फ पोर्टल शुल्क एक रूप में 70+18 प्रतिशत जीएसटी लिया जायेगा।
पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2019 चयन प्रक्रिया
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता और शारीरिक परीक्षा के अनुसार किया जायेगा। यदि दो उम्मीदवारों के सामान अंक आते है तो जिस उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता या आयु अधिक होगी उस उम्मीदवार का चयन किया जायेगा। उम्मीदवारों की अंतिम सूची बद्धता कारखाना, कोटा के लिए प्रयोज्य उपयुक्त चिकित्सा जांच के बाद ही होगी।
पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2019 मेरिट लिस्ट
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट उन्हीं उम्मीदवारों की जारी की जाएगी। जिन्होंने आवेदन पत्र पूर्ण भरा है। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार मध्य प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल की http://www.mponline.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते है। इसके अलावा उम्मीदवार हमारे पेज पर दिए हुए लिंक के माध्यम से मेरिट लिस्ट देख सकते है।
पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2019 दस्तावेज सत्यापन
मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जायेगा। दस्तावेज सत्यापन के समय उम्मीदवारों को अपने सारे दस्तावेज ओरिजिनल लेकर आने होंगे। उम्मीदवारों को वहीं दस्तावेज ओरिजिनल लेकर आने है। जो उम्मीदवारों ने आवेदन करते समय अपलोड किये है। यदि उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन के समय असफल साबित होता है तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जायेगा। बता दें कि उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए दैनिक भत्ता या यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा। इसके अलावा होटल का आवास प्रदान नहीं किया जायेगा। चयनित उम्मीदवारों को अपने रहने की व्यवस्था स्वय करनी होगी।
दस्तावेज सत्यापन के समय महत्वपूर्ण दस्तावेज की सूची
- दसवीं की मार्कशीट।
- कोई भी एक आईडी प्रूफ। जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट आदि।
- हाल ही पासपोर्ट साइज फोटो।
- जाति प्रणाम पत्र।
- आईटीआई सर्टिफिकेट।
पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2019 चिकित्सा परीक्षण
रेलवे द्वारा मेडिकल स्वास्थ प्रणाम पत्र दिए जाने के बाद ही उम्मीदवार ट्रेड अप्रेंटिस हेतु चयनित माना जायेगा। यदि वह शारीरिक दृष्टि में अनुतीर्ण हुआ तो उसकी शिक्षुता समाप्त कर दी जाएगी एवं उसका कोई भी मुआवजा / कम्पनसेशन नहीं दिया जायेगा।
प्रशिक्षण की अवधि समाप्त होने पर शिक्षुता करार समाप्त हो जाएगा। शिक्षुाओं को अपना प्रशिक्षण समाप्त होने पर उन्हें महानिदेशक / डायरेक्टर जनरल रोजगार प्रशिक्षण श्रम व रोजगार मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्तर पर दस्तकारी परीक्षा देनी होगी। सफल उम्मीदवारों को राष्ट्रीय शिक्षुता प्रणाम पत्र प्रदान किया जायेगा। लेकिन परीक्षण के बाद रेलवे में नियुक्ति की कोई गारंटी नहीं है।
आधिकारिक वेबसाइट : wcr.indianrailways.gov.in
अधिसूचना : पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना यहां से प्राप्त करें।
Discussion about this post