डब्ल्यूएलसीआई रिजल्ट 2020 – WLCI द्वारा AICET का रिजल्ट ज़ारी किया जाता है। उम्मीदवारों के रेजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर संस्थान के द्वारा रिजल्ट भेज दिए जाते हैं। इसलिए उम्मीदवारों से कहा जाता है की वे अपना ईमेल आईडी एक्टिव रखें जिससे की उम्मीदवारों को सभी जानकारियां सही समय पर जल्दी मिल सके। जो भी उम्मीदवार उत्तीर्ण होंगे उनके नाम मेरिट लिस्ट में होगा। ऑल इंडिया कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट के मेरिट लिस्ट में नाम शामिल होने पर उम्मीदवारों को उनका रिजल्ट ईमेल कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किये ईमेल में AICET में उनके स्कोर, रैंक की जानकारी दी होगी। जो भी उम्मीदवार उत्तीर्ण होंगे उन्हें WLCI AICET रिजल्ट के बाद काउन्सलिंग की तिथि और समय की जानकारी दे दी जायेगी। WLCI AICET Result की और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
डब्ल्यूएलसीआई क्रिएटिव स्कूल 2020 रिजल्ट
WLCI AICET Result के अनुसार ही उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। जिन भी उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास कर ली होगी उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी। उम्मीदवारों को रैंक प्रदान किया जाएगा और काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को होने सभी ज़रूरी दस्तावेजों उपस्थित होगा पड़ेगा। उम्मीदवारों का WLCI AICET रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट admissions.wlci.in पर ज़ारी किया जाएगा। सभी उम्मीदवार वह से अपना रिजल्ट देख सकते हैं वहीँ इसके अलावा हमारे इस पेज पर दिए गए लिंक से भी उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं। WLCI AICET रिजल्ट ज़ारी होते ही इस पेज को अपडेट कर दिया जाएगा। WLCI AICET रिजल्ट के महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी यहाँ दिए गए टेबल से प्राप्त करें।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
परीक्षा की तारीख | ज़ारी की जायेगी |
रिजल्ट घोषित होने की तारीख | ज़ारी की जायेगी |
रिजल्ट – WLCI AICET रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट – www.admissions.wlci.in पर जारी होंगे।
डब्ल्यूएलसीआई क्रिएटिव स्कूल 2020 रिजल्ट, कैसे करें डाउनलोड
उम्मीदवारों को ऑनलाइन रिजल्ट देखने में कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहाँ हम कुछ आसान स्टेप्स बता रहे हैं जिनकी सहायता से उम्मीदवार अपना WLCI AICET रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।
- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के अंदर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- या फिर हमारे पेज पर दिए गए रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉग इन कर लें।
- इसके बाद व्यू रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवारों का रिजल्ट स्क्रीन पर उनके सामने होगा।
- उम्मीदवार भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकलवा कर रख लें।
डब्ल्यूएलसीआई क्रिएटिव स्कूल 2020 चयन प्रक्रिया
WLCI AICET रिजल्ट उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल के माध्यम से भेज दिए जाएंगे और इसके साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर भी रिजल्ट ज़ारी किये जाएंगे। अगर उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं तो उन्हें इंटरव्यू और इसके बाद काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है। उन्हें विशेषज्ञों के द्वारा परखा जाता है। WLCI AICET Entrance Exam की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती है।
- लिखित परीक्षा
- इंटरव्यू
- काउन्सलिंग
दस्तावेज़ सत्यापन
उम्मीदवारों को अपने सभी दस्तावेज़ ओरिजिनल अवस्था में प्रस्तुत करने होंगे। WLCI AICET रिजल्ट ज़ारी होने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू और काउन्सलिंग के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को ये ध्यान में रखना है की आवेदन करते वक़्त उन्होंने अपने सभी दस्तावेजों की जानकारी सही – सही भरी हो। कोई भी जानकारी गलत होने पर या आवेदन में दी गयी जानकारी को प्रमाणित न कर पाने की स्थिति में उम्मीदवार का एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा। तय समय पर उम्मीदवार अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेज़ों के साथ प्रस्तुत हो। कोई भी जानकारी गलत होने पर एडमिट कार्ड में भी गलत जानकारी आ जाती है। तो उम्मीदवार इसका ध्यान अवश्य रखें।
मेरिट लिस्ट
जो भी उम्मीदवार WLCI AICET Entrance Exam में उत्तीर्ण होंगे उन्हें उनके प्राप्तांको के हिसाब से रैंक प्रदान किया जाएगा। इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी। उम्मीदवार को पहले GAT यानि की जनरल एबिलिटी टेस्ट और उसके बाद CAT यानी की क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट देनी होगी। मेरिट ईस्ट तैयार करने में GAT, CAT और इंटरव्यू का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
प्रोग्राम – BA / HND / ADFT / ADAGD / ADMP
GAT – 25%
CAT – 50%
INTERVIEW -25%
प्रोग्राम – PDFT / PDVC / PDMC
GAT – 25%
CAT – 50%
INTERVIEW -25%
पर्सनल इंटरव्यू राउंड
चयनित उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। पर्सनल इंटरव्यू संस्थान के ऑफिशल्स द्वारा लिया जाएगा। उम्मीदवारों को बहुत सारे पैमाने पर मापा जाएगा उसके बाद ही उम्मीदवार WLCI AICET Entrance Exam में सफल हो पायेगा। उम्मीदवारों को निम्नलिखित पैमाने पर मापा जाएगा। –
- करियर ओरिएंटेशन
- कोर्स का चुनाव
- व्यक्तिगत उपलब्धियां
- कम्युनिकेशन
- जनरल एप्टीटुड , अवेयरनेस , क्रिएटिव और लेटरल थिंकिंग
Discussion about this post