NCERT Solutions

एनसीईआरटी समाधान यहा कक्षा 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के लिए प्रकाशित कर दिए गए है। aglasem के शिक्षकों ने बड़ी मेहनत से आप सबके लिए गणित, हिन्दी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, एवं बाकी सारे विषयों के प्रश्न उत्तर हाल करे है। खुशी की बात यह है की यह सारे NCERT Solutions हिन्दी मे उपलब्ध है। यदि आप hindi medium मे पढ़ते है, तो यह एनसीईआरटी सलूशन आपको सीबीएसई (CBSE), RBSE, UP Board, UK Board, MP Board, Bihar Board, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल, झारखंड मे इस्तेमाल एनसीईआरटी की पुस्तकों के हल मे बहुत मदद करेंगे। आप हिन्दी मे एनसीईआरटी समाधान की मदद से पढ़ाई, अपना गृहकार्य, एवं परीक्षा की तैयारी करके 100% अंक ल सकते है!

एनसीईआरटी समाधान

यहाँ हर कक्षा के, एक-एक चैप्टर या अध्याय एवं प्रश्नावली के लिए एनसीईआरटी बुक के सलूशन उपस्थित है। अपने कक्षा के लिंक पे क्लिक करे और प्रश्न उत्तर पाए !

एनसीईआरटी की पुस्तकें

देश भर मे एनसीईआरटी की पुस्तकों का इस्तेमाल होता है। सीबीएसई जैसे बोर्ड मे इनके बुक्स हर क्लास मे पढ़ाए जाते है। जबकि कुछ राज्यों के बोर्ड मे 6 से 12 तक, या 10 से 12 तक। शिक्षकों एवं विशेषज्ञों के मुताबिक, JEE, NEET, UPSC और ऐसे कम्पेटिटिव परिकशयों मे भी एनसीईआरटी की पुस्तकों से प्रश्न आते है।

एनसीईआरटी

एनसीईआरटी यानि की NCERT। हिन्दी मे एनसीईआरटी दरअसल राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद को कहते है। अंग्रेज़ी मे NCERT का पूर्ण रूप है National Council of Educational Research and Training।

क्या है एनसीईआरटी?

एनसीईआरटी दरअसल एक सरकारी संस्थान है, जो भारत मे केन्द्रीय एवं राज्य स्तर पे स्कूली शिक्षा के गुणवत्ता पे काम करता है। यह 1961  मे स्थापित किया गया था। एवं इसके हेड्कॉर्टर दिल्ली मे है। एनसीईआरटी का उद्देश्य यह है की वो देश भर मे शिक्षा का एक समान स्तर ले आए, जो की हमारी विविध सीखों को ध्यान मे रख की बनाई गई हो, एवं विश्व मे हो रहे परिवर्तन से स्पर्धा रखने मे सक्षम हो।

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply to Krrish patelCancel reply