फादर्स डे जिसे हम हिंदी में पितृदिवस के नाम से भी जानते हैं। फादर्स डे विश्व भर के ज्यादातर देशों में में जून माह के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। भारत में भी इस पर्व को प्रतिवर्ष जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। पितृ दिवस बच्चों के जीवन के विकास में पिता के योगदान को पहचानने के लिए दुनिया भर में मनाया जाता है। इस खास दिन लोग अपने पिता को पिता दिवस की शुभकामनायें देते हैं, उनको उपहार प्रदान करते हैं और अपने प्यार को उनके प्रति प्रदर्शित करते हैं। हमारे जीवन में पिता के त्याग, बलिदान, सहयोग, आशीर्वाद को सराहने के लिए एवं हमें जीवन में इस मुकाम तक पहुँचाने के लिए उन्हें इस विशेष दिन पर सम्मानित करते हैं।

फादर्स डे पर विशेज़, शुभकामनाएँ, बधाई संदेश

फादर्स डे पर लोग अपने पिता को स्पेशल फील कराने के लिए कवितायें, शायरी, मैसेज, बधाई सन्देश, शुभकामनाएँ देते हैं इसी लिए हम इस पेज पर कुछ खास और बेहद अच्छे संदेश, विशेज़ प्रदान कर रहे हैं जिनको आप अपने पिता को सुनाकर उनको पितृदिवस की बधाई दे सकते हैं। जो लोग अपने पिता से दूर हैं और उनके साथ इस दिन को नहीं मना पाएंगे वे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये इन शायरियों, कविताओं को अपने पिता को भेज कर उन्हें फादर्स डे पर विश कर सकते हैं।

—–मेरे लफ़्जों में ये हंसी मेरे पिता के एहसानों की बदौलत है,
मेरी आँखों में ये चमक मेरे पिता की ही बदौलत है,
मेरे पिता किसी भगवान से कम नहीं,
मेरे जीवन में आयीं सभी खुशियाँ पिता की बदौलत हैं। हैप्पी फादर्स डे।

—-उंगली पकड़ पर चलना सिखाता है पिता, कंधे पर बिठाकर मेला दिखता है,
गाड़ी पर बैठाकर शहर घुमाता है पिता, रिश्तों को निभाने का सलीका सिखाता है पिता,
ऐसे पिता को पितृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

—-मेरा अभिमान मेरा स्वाभिमान मेरे पिता हैं,
धरती भी पिता और आसमान भी पिता हैं,
जन्म देकर इस दुनिया में लायी है माँ,
लेकिन दुनिया में मेरी पहचान मेरे पिता हैं। हैप्पी फादर्स डे।

—-बचपन में जो गुस्सा अच्छा नहीं लगता था,
आज उसी गुस्से में अपनापन सा लगता है।
पितृदिवस की अनंत शुभकामनाएँ।

—-दुनियाभर के शौक केवल पिता की कमाई से ही हो सकते हैं,
अपनी कमाई से जरूरतें भी पूरी नहीं होती।
ऐसे पिता को पितृदिवस पर कोटि-कोटि नमन।

—-हमारे बिना बताये हमारे मन की बात समझ जाते हैं,
वो पापा ही तो हैं जो हमारी जिद को पूरा करने के लिए हर बात मान जाते हैं।
हैप्पी फादर्स डे।

—-भाग्यशाली होते हैं वे लोग जिनके साथ पिता का आशीर्वाद होता है,
किसी भी मुश्किल को हल कर लेते हैं अगर पिता का साथ होता है।
पितृदिवस पर आपको ढेरों शुभकामनायें।

—-पिता का प्यार इस दुनिया से निराला है, पिता के साथ रिश्ता जग से न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा संसार में कुछ नहीं, यही रिश्ता संसार में सबसे ज्यादा प्यारा है।
हैप्पी फादर्स डे।

—-न होने से आपके खुशियाँ ख़्वाहिशें बनकर दब जाती हैं,
आपके साथ होने भर से वही ख़्वाहिशें शेर की तरह दहाड़ती हैं।
हैप्पी फादर्स डे।

—-मंजिल बहुत दूर और सफर बहुत लम्बा है,
लेकिन आपकी परवरिश ने मंजिल को पास और सफर को छोटा करने का सलीका सिखाया है।
ऐसे पिता को पितृदिवस पर कोटि-कोटि नमन।

फादर्स डे की महत्वपूर्ण बातें

  • पितृदिवस पहली बार 5 जुलाई, 1908 को, वेस्ट वर्जीनिया के डॉ. रॉबर्ट वेब द्वारा फेयरमोंट के सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में मनाया गया था।
  • इसके एक साल के बाद श्रीमती सोनोरा स्मार्ट डोड ने 1909 में चर्च में मातृ दिवस के उपदेश को सुनते हुए अपने पिता के लिए भी इस दिन को मनाया।
  • वर्ष 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने इस दिवस को मनाने के लिए ऑफिसियल स्वीकृति प्रदान कर दी।
  • राष्ट्रपति कैल्विन कुलिज ने साल 1924 में इसे राष्ट्रीय आयोजन घोषित कर दिया।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने पहली बार साल 1966 में इस दिन को जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने का फैसला किया जिसके बाद आज तक यह पर्व जून के तीसरे रविवार को मनाया जा रहा है।

Similar Posts

Leave a Reply