ईद का पर्व दुनिया भर में मनाया जाने वाला प्रसिद्ध त्यौहार है। इस त्यौहार को मुसलमान कम्युनिटी के पवित्र त्योहारों में गिना जाता है। हर वर्ष ईद का त्यौहार दो बार मनाया जाता है, पहला ईद-उल-फितर के नाम से और दूसरा ईद-उल-अजहा के नाम से मनाया जाता है। यह मुसलमानों का पवित्र त्यौहार है जो रमजान के एक महीने के बाद आता है। मुस्लिम लोग लगातार एक माह तक उपवास रखते हैं उसमें वे न पुरे दिन कुछ खाते हैं और न कुछ पीते हैं। रमजान का पावन महीना ख़तम होने के अगले दिन ईद का त्यौहार मनाया जाता है और लोग बच्चे इसमें नए कपड़े पहन कर ईद की नवाज अदा करके आपस में गले मिलकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस त्यौहार को धूमधाम से मनाते हैं।

ईद पर शायरी, बधाई संदेश, मैसेज, शुभकामनाएँ, स्लोगन

इस त्यौहार को वैसे तो लोग एक साथ मिलकर मनाते हैं लेकिन जो लोग अपनों से दूर रहते हैं वे इस पेज पर दिए गए मैसेज, शायरी, बधाई संदेश भेजकर अपने रिश्तेदारों, चाहने वालों, दोस्तों को ईद मुबारक की शुभकामनायें दे सकते हैं। आप नीचे दिए गए मैसेज, शुभकामनायें किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्स एप, ट्विटर, फेसबुक, कू, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम या एसएमएस के जरिये भेज सकते हैं और अपनों को ईद विश कर सकते हैं।

हिंदी बधाई संदेश, शुभकामनाएँ, मैसेजेस

रात का चाँद मुबारक,
चाँद को चाँदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
और आपको व आपके परिवार को मेरी तरफ से ईद मुबारक।
ईद की शुभकामनाएँ।

इस संसार में आया हूँ तो कुछ अच्छा करना चाहता हूँ,
इस ईद पर आपसे मिलकर न मिलकर भी ईद मुबारक की शुभकामनायें देना चाहता हूँ।
ईद मुबारक।

ईद लेकर आती है हमारे जीवन में ढेरों खुशियाँ,
यह त्यौहार मिटा देता है अपनों में दूरियाँ,
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक,
इसलिए हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक।
ईद की बधाई हो।

ईद का त्यौहार हर वर्ष आता है,
खुशियाँ अपने साथ ढेर सारी लाता है,
खुदा के रहमो-करम से इस दुनिया में चमक-दमक है,
देखो इस बार फिर से ईद का त्यौहार आया है।
आपको व आपके परिवार को मेरी तरफ से ईद मुबारक।

तमन्नाएँ जितनी भी हैं आपकी वो पूरी हो जाएँ,
बिना मांगे ही इस ईद आपकी सारी ख़्वाहिशें पूरी हो जाएँ।
ईद मुबारक।

अल्लाह आपको इस ईद के मौके पर खुशियाँ तमाम दे,
आपकी हर दुआ कबूल हो यही दुआ है मेरी।
हैप्पी ईद।

ईद के इस मुक्कदस मौके पर अल्लाह आप पर अपनी मेहर बरसाए,
जिंदगी में आपकी खुशियां ही खुशियां अता फरमाए। ईद मुबारक।

आपके व आपके परिवार को स्पेशल दिन ईद की ढेरों शुभकामनाएं,
स्वस्थ रहें, खुश रहें व महफूज रहें। हैप्पी ईद।

ईद के इस पवित्र पर्व पर मैं अल्लाह से दुआ करता हूँ
कि आपके जीवन में शांति, खुशहाली, धन, वैभव हमेशा बना रहे।
आपको व आपके परिवार को ईद मुबारक।

हमेशा खिले रहो जैसे खिले रहते हैं फूल,
दुनिया के सारे दुःख दर्द तुम जायो भूल,
चारों ओर फैलाओ तुम खुशियाँ ही खुशियाँ
ऐसी उम्मीद के साथ मुबारक हो तुम्हें ईद।

अंग्रेजी बधाई संदेश, शुभकामनाएँ, मैसेजेस

May Allah open the doors of happiness and prosperity for you.
Eid Mubarak to you and your family…

On this auspicious occasion of Eid, let’s pay gratitude to the divine light for all the wonderful things in our lives.
Eid Mubarak…

This Eid, may Allah bless you with good health and happiness.
Eid Mubarak…

May Allah shower his blessings upon you this year.
Happy Eid ul Fitr…

May this Eid fills your life with the brightest of colours.
Here’s wishing you and your family a very happy Eid…

ईद लेखन हिंदी में

ईद पर महत्वपूर्ण पक्तियां

  • ईद का त्यौहार वर्ष में दो बार मनाया जाता है जिसमें एक मीठी ईद के नाम से जानी जाती है और दूसरी बकरा ईद के नाम से जानी जाती है।
  • मीठी ईद से पहले लोग रमजान के महीने लगातार एक महीने का उपवास रखते हैं इसमें वे सूर्योदय के बाद न ही कुछ खाते हैं और न ही कुछ पीते हैं।
  • बकरा ईद में मुस्लिम लोग नमाज़ अदा करके बकरे की कुर्बानी देते हैं उसे बकरीद कहते हैं।
  • ईद की गणना हिज़ी कैलेंडर और चांद के उदय के माध्यम से की जाती है।
  • यह त्यौहार मुस्लिम समुदाय द्वारा विश्व भर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
  • इस दिन दान देने का विशेष महत्व है, लोग इस दिन गरीबों को कपड़े, मिठाई आदि बाँटते हैं।
  • सभी लोग ईद के दिन इकठ्ठा होकर एक दूसरे को गले से लगाकर ईद शुभकामनायें देते हैं।
  • मुस्लिम लोगों के लिए ईद का त्यौहार सबसे पवित्र त्योहारों में माना जाता है।

Similar Posts

Leave a Reply