15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था तभी से स्वतंत्रता दिवस का उत्सव प्रतिवर्ष बड़े ही धूम-धाम के साथ इस दिन मनाया जाता है। यह भारत देश का राष्ट्रीय पर्व माना जाता है। इस दिन सभी स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर लोग इकठ्ठा होकर झंडारोहण करते हैं और राष्ट्रगान गाकर इस दिन को मनाते हैं। इस दिन देशभक्ति गीत गाकर, भाषण देकर हम देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को याद करते हैं और उनको नमन करते हैं। स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी संस्थानों के अलावा इस दिन देश में राष्ट्रीय अवकाश रहता है।

15 अगस्त की शुभकामनाएँ, बधाई संदेश

15 अगस्त का पर्व वैसे तो सभी लोग साथ में इकठ्ठा होकर बड़े ही हर्षोल्लास मनाते हैं और एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हैं एवं मिठाई खिलाते हैं लेकिन कुछ लोग यह पर्व अपनों के साथ मिलकर नहीं मना पाते हैं, ऐसे लोगों के लिए हम नीचे कुछ मैसेजेस, बधाई सन्देश, शुभकामनाएँ प्रदान कर रहें हैं जिनको आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिये अपनों को भेजकर उनको स्वतंत्रता दिवस विश कर सकते हैं।

वीरों की वीरगति को जाया नहीं होने देंगे, अब कभी गुलामी का धुआं इस देश पर छाने नहीं देंगे,
अगर देख किसी देश ने आँख उठाकर भी, कसम है वीरों की दुनिया से उस देश का नक्शा ही मिटा देंगे।
Happy Independence Day…

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,
झंडा ऊँचा रहे हमारा।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

दुनियारभर में तिरंगा ही हमारी आन, बान शान है,
तिरंगा से ही इस विश्व में हमारी पहचान है।
15 अगस्त की कोटि-कोटि बधाई।

दुश्मन की गोलियों का सीने पर सामना करेंगे,
अब कभी गुलामी में न हम जियेंगे,
स्वतंत्र हैं और हमेशा स्वतंत्र रहेंगे।
स्वतंत्रता दिवस की अनंत शुभकामनाएँ।

ऐसी सांसे ही क्या जो देशभक्ति में समाई न हों
और ऐसी मौत ही क्या जो तिरंगे में लिपटकर आयी न हो।
१५ अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएँ।

आयो झुककर सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में वो मुकाम आता है,
खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जिनका रक्त देश के काम आता है।
भारत माता की जय। स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।
जय हिन्द जय भारत, स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

भारत माँ ही दुर्गा, भारत माँ ही है काली,
रक्त के कण-कण में बसती केवल भारत माता ही।
15 अगस्त की शुभकामनाएँ।

वीरों के बलिदानों का जब सपना सच हुआ,
आयो शीश नवाएँ उन वीरों को, जिनकी शहादत से ये देश आजाद हुआ।
आपके व आपके परिवार को मेरी तरफ से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ।

ना जीना है घर्म के नाम पर, ना मरना है घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म इस प्यारे वतन का, बस जीना है अपने हिन्दोस्तान के लिए।
वंदे मातरम, आपको व आपके परिवार को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनायें।

Similar Posts

Leave a Reply