दिवाली का त्यौहार जिसे हम दीपों का पर्व या दीपावली का नाम से भी जाना जाता है प्रतिवर्ष पुरे देश में एवं विदेश में भी रह रह भारतीयों के द्वारा बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। यह भारत के एवं हिन्दू धर्म के प्रमुख एवं प्रसिद्ध त्यौहार के रूप में जाना जाता है। दीपावली का त्यौहार प्राचीन काल से ही मनाया जा रहा है। कहा जाता है कि भगवान श्रीराम के १४ वर्ष के वनवास काटकर और रावण का वध करके अयोध्या लौट रहे थे तो अयोध्या वासियों ने पूरी नगरी को दीपों से सजाया था और उनका स्वागत किया था तभी से ये पर्व प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है। अभी भी सब लोग अपने घरों में, अपने आस पास दीपों का जलाकर सजाते हैं और आतिशबाजी करके इस त्यौहार को मनाते हैं।
दिवाली पर शुभकामनाएँ, बधाई, मैसेज
दीपावली का दिन हमारे पवित्र त्यौहारों में से एक है। इस दिन माँ लक्ष्मी एवं भगवान गणेश जी की पूजा करने के विशेष महत्व है। लोग माता लक्ष्मी एवं गणेश जी की पूजा अर्चना करने अपने लिए धन, वैभव की कामना करते हैं। दिवाली पर सभी लोग एक दूसरे को, रिश्तेदारों को, दोस्तों को एवं अपने जानने पहचानने वालों को दीपाली की शुभकामनाएँ देते हैं। वर्तमान समय में लोग सोशल मीडिया के जरिये ज्यादातर शुभकामनाएँ भेजते हैं इसलिए हम इस पेज पर कुछ महत्वपूर्ण एवं चुनिंदा मैसेज दे रहे हैं जिनको आप अपने चाहने वालों को भेजकर दिवाली विश कर सकते हैं।
शुभकामनाएँ/बधाई सन्देश/मैसेजेस
—दीपावली का ये शुभ त्यौहार,
जीवन में लाये आपके खुशियाँ हजार,
लक्ष्मी-गणेश जी विराजे आपके द्वार,
खुशियों से भर जाये आपका संसार।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
—दीप जलें, फूल खिलें, हर रोज आपको नयी बहार मिले,
दिवाली के इस पावन अवसर पर, आपको लक्ष्मी-गणेश का आशीर्वाद मिले।
आपको व आपके परिवार को मेरी ओर से हार्दिक बधाई।
—दीपों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूँज से रोशन पूरा आसमां हो,
झूम के आयी देखो यह दिवाली,
आपके चारों ओर केवल खुशियों का ही मौसम हो।
Happy Diwali…
—खुशियों का त्यौहार है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी जी गणेश जी की पूजा का दिन है दिवाली,
अपनों का ढेर सारा प्यार है दिवाली।
Wish You A Very Happy Diwali…
—दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे।
दीपावली की अनंत शुभकामनाएँ।

—फूलों की सजी थाली हो,
आपके आस-पास बस खुशहाली ही खुशहाली हो,
भगवान श्रीराम से करेंगे यही दुआ,
आपका हर दिन दिवाली ही दिवाली हो।
दिवाली की ढेरों बधाई।
—दीए की रोशनी से सब अन्धेरा दूर हो जाए,
आशा यही है कि आप जो चाहो वो सब कुछ आपको ख़ुशी-ख़ुशी मिल जाये।
आपके व आपके परिवार को दीपावली की कोटि-कोटि बधाई।
—दीपावली का यह त्यौहार लाए खुशियों की सौगात,
मां लक्ष्मी करें आपके जीवन में सदा सुख-समृद्धि की बरसात।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
—गणेश जी से मिले बल, बुद्धि का वरदान,
लक्ष्मी जी से मिले धन-संपत्ति का दान।
यही आशा करते हैं हम,
इस दिवाली पाएं आप अद्भुत ख्याति और मान सम्मान।
Happy Dipawali…
—खुशियों के साथ हँसते हुए तुम दीप जलाना,
जीवन में नयी-नयी खुशियों का खजाना लाना,
बुराई को भूलकर चलें अच्छाई पर,
दुश्मन को भी आज तुम गले लगाना।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ, Happy Diwali…