बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार डीएलएड 2020 की परीक्षा रद्द कर दिया है। परीक्षा समिति ने एक नोटिस जारी करके डीएलएड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है। आपको बता दें कि दिसंबर 2020 में भरे गए बिहार डीएलएड एप्लीकेशन फॉर्म 2020 के लिए भी रद्द कर दिए गए हैं और आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का परीक्षा शुल्क भी वापस कर दिया जायेगा। Bihar D.El.Ed 2020 की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : बिहार डीएलएड 2020 परीक्षा रद्द, जल्द वापस कर दिया जायेगा परीक्षा शुल्क।

बिहार डीएलएड 2020 (Bihar D.El.Ed 2020)
बिहार डीएलएड 2020 एक डिप्लोमा स्तर का कोर्स है। उम्मीदवारों को इसमें एडमिशन लेने के लिए पहले प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा जिसमें उत्तीर्ण होने पर आपको डीएलएड में एडमिशन प्रदान किया जायेगा। नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से आप बिहार डीएलएड 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 21 दिसंबर 2020 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 04 जनवरी 2021 |
मेरिट लिस्ट तैयार करने की तिथि | 11 जनवरी 2021 |
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | 13 जनवरी 2021 |
मेरिट सूची में आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि | 20 जनवरी 2021 |
अंतिम मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | 27 जनवरी 2021 |
महत्वपूर्ण लिंक्स
बिहार डीएलएड पात्रता मापदंड 2020
शैक्षिक योग्यता
- बिहार डीएलएड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- 12वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट दी जाती है।
आयु सीमा
- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष होना आवश्यक है।
- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है।
बिहार डीएलएड आवेदन पत्र 2020
बिहार डीएलएड 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। आवेदन दिनांक 21 दिसंबर 2020 से जारी किया गया था। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से भरा जायेगा। ऑफलाइन माध्यम से भरा गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाता है। इच्छुक उम्मीदवार जिस कॉलेज / यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपसे कोई गलती ना हो। आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसमे सुधार नहीं किया जा सकता है।
आवेदन पत्र : बिहार डीएलएड 2020 के लिए यहां से करें आवेदन। …..आवेदन प्रक्रिया रद्द
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जा सकते हैं। आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
- सामान्य वर्ग, पिछड़ी जाति और अत्यंत पिछड़ी जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 960 रूपए आवेदन शुल्क तय किया गया है।
- अन्य पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 760 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है।
बिहार डीएलएड एडमिट कार्ड 2020
आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। एडमिट कार्ड बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट, ई – मेल या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाता है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तारीख और वहां दिया गया कोड डाल कर लॉगइन करना होगा। लॉगइन करते ही उम्मीदवारों के सामने उनका एडमिट कार्ड खुल जाएगा। एप्लीकेशन नंबर ना होने की स्थिति में उम्मीदवार अपनी ई – मेल आईडी, मोबाइल नंबर और वहां दिया गया कोड डाल कर भी अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
बिहार डीएलएड चयन प्रक्रिया 2020
बिहार डीएलएड 2020 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन बिहार डीएलएड जेईटी 2020 परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग भी आयोजित की जा सकती है। काउंसलिंग के बाद चयनित उम्मीदवार बिहार डीएलएड 2020 में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
बिहार डीएलएड एडमिशन 2020
एडमिशन से जुड़ी जानकारियों के लिए आधिकारिक सूचना अभी जारी नहीं की गई है। नामांकन से जुड़ी आधिकारिक सूचना आते ही इस पेज को अपडेट कर दिया जाएगा। यह नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। इसके साथ ही चयनित उम्मीदवारों को ई – मेल और एसएमएस के माध्यम से भी सूचना भेजी जाती है। इसके अलावा उम्मीदवारों को फोन पर भी सूचित किया जा सकता है। सूचना जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट के माध्यम से चयनित उम्मीदवार डीएलएड कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। मेरिट लिस्ट के द्वारा चयनित उम्मीदवार तय दिन को एडमिशन ले सकते हैं। एडमिशन के समय उम्मीदवारों को अपना डॉक्युमेंट सबमिट करना होता है।
बिहार डीएलएड मेरिट लिस्ट 2020
बिहार डीएलएड मेरिट लिस्ट जून 2020 को जारी किये जाएंगे। जारी किये गए मेरिट लिस्ट पर उम्मीदवार अपनी आपत्तियां भी दर्ज कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। फाइनल मेरिट लिस्ट भी जून 2020 को ही जारी की जाती है। बता दें कि फाइनल मेरिट लिस्ट इंस्टिट्यूट / कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार यहां दिए गए लिंक के माध्यम से फाइनल मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। फाइनल मेरिट में शामिल उमीदवार एडमिशन ले सकते हैं।
डी एल एड बिहार के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा नहीं देनी होती है। उम्मीदवारों का चयन मेरिट की आधार पर किया जाता है। डीएलएड मेरिट लिस्ट दसवीं और बारहवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाती है। मेरिट लिस्ट तैयार करते समय 10वीं और 12वीं में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का नाम पहले शामिल किया जाता है। मेरिट लिस्ट नामांकन समिति के द्वारा तैयार की जाती है। मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद उसे विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है।
बिहार डीएलएड काउंसलिंग 2020
एडमिशन की प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ समय बाद काउंसलिंग भी आयोजित की जाती है। इस काउंसलिंग में केवल वेटिंग लिस्ट में शामिल उम्मीदवार ही शामिल हो सकते हैं। काउंसलिंग ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाती है। काउंसलिंग की तारीखें अभी घोषित नहीं की गयी है। काउंसलिंग की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद चयनित उम्मीदवार दिनांक जून 2020 से एडमिशन ले सकेंगे। एडमिशन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद क्लास शुरू हो जाती है। जुलाई 2020 से क्लासेज शुरू किये जा सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट : educationbihar.gov.in
नोटिफिकेशन : बिहार डीएलएड 2020 की अधिक जानकारी के लिए वर्ष 2019 कानोटिफिकेशन यहां से देखें।
Discussion about this post