हरियाणा डीएलएड 2023 यानि की Haryana D.El.Ed Admission 2023 है हरियाणा के टीचिंग कॉलेज और डाइइट में D.El.Ed पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एक राज्य स्तरीय एडमिशन प्रक्रिया है। यह एससीईआरटी हरियाणा (SCERT Haryana) या हरियाणा स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (Haryana State Council of Education Research & Training) द्वारा आयोजित किया जाता है। यदि आप हरियाणा डीएलएड प्रवेश 2023 (Haryana D.El.Ed. Admission 2023) प्राप्त करना चाहते हैं तो पहले आपको dedharyana.org के अनुसार आवेदन पत्र भरना होगा। फिर आप हरियाणा डीएलएड 2023 रिजल्ट या मेरिट लिस्ट (Haryana D.El.Ed. Result and Merit List 2023) देख सकते हैं।

हरियाणा डीएलएड 2023 (Haryana D.El.Ed Admission 2023)

हरियाणा डीएलएड एडमिशन 2023 से जुड़ी सारी जानकारी यह रही।

हरियाणा डीएलएड 2023 का overview

इस एडमिशन की खास बातें यूं है।

पहलूजानकारी
राज्य का नाम हरियाणा (Haryana)
एडमिशन हरियाणा डीएलएड (Haryana D.El.Ed Admission)
एडमिशन का तरीका मेरिट
प्रक्रिया का पूरा नाम हरियाणा डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन एडमिशन (Haryana Diploma in Elementary Education Admission)
ऑर्गानाइज़ेशन का नाम एससीईआरटी हरियाणा (SCERT Haryana)
ऑर्गानाइज़ेशन का पूरा नाम हरियाणा स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (Haryana State Council of Education Research & Training)
एडमिशन मिलने वाले कॉलेज हरियाणा के टीचिंग कॉलेज और डाइइट (Teaching colleges and DIETs in Haryana)
आधिकारिक वेबसाईट dedharyana.org
डी.एल.एड: डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन से जुड़ी सारी जानकारीडीएलएड की जानकारी

डीएलएड एडमिशन एवं प्रवेश परीक्षाएं 

आप हर राज्य के D.El.Ed entrance exams एवम D.El.Ed admission के बारे मे यह से जान सकते है।

हरियाणा डीएलएड एडमिशन 2023 की तारीख

Haryana D.El.Ed Admission 2023 date एवं इस प्रवेश प्रक्रिया से जुड़े सारी तरीखे SCERT Haryana अनाउन्स करता है। तरीखे यह है। परंतु आप फिर भी dedharyana.org को देखते रहे ताकि अगर तारीखों मे कोई बदलाव होता है तो आपको पता चले।

आयोजनतारीख
आवेदन पत्र जारी एससीईआरटी हरियाणा के नोटिफिकेशन के अनुसार
आवेदन की आखिरी तारीख एससीईआरटी हरियाणा के नोटिफिकेशन के अनुसार
रिजल्ट और मेरिट लिस्ट की तारीख एससीईआरटी हरियाणा के नोटिफिकेशन के अनुसार

हरियाणा डीएलएड 2023 रिजल्ट

हरियाणा मे टीचर की तैयारी मे जुटे बच्चों को आवेदन पत्र भरते ही रिजल्ट की चिंता सताने लग जाती है। आखिरकार डीएलएड की पढ़ाई ही हरियाणा मे टीचर बनने के पहला पड़ाव है। तो आइए, जानते है की आप हरियाणा डीएलएड का रिजल्ट (Haryana D.El.Ed Admission Result 2023) और हरियाणा डीएलएड का मेरिट लिस्ट (Haryana D.El.Ed Admission Merit List 2023) कैसे, कब, कहाँ देख पाएंगे।

  • सबसे पहली बात की हरियाणा डीएलएड के परिणाम की तारीख को एससीईआरटी हरियाणा ही तय करते है।
  • हरियाणा डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन एडमिशन का रिजल्ट फिर आधिकारिक वेबसाईट dedharyana.org पे दर्शाया जाता है।
  • एवं हरियाणा स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग द्वारा जारी Haryana D.El.Ed Admission result को देखने के लिए आप बस लॉगिन करें और अंक देखे।

हरियाणा डीएलएड 2023 आवेदन पत्र

हरियाणा डीएलएड प्रवेश परीक्षा मे भाग लेने के लिए आपको सबसे पहले इसका आवेदन पत्र भरना होगा। Haryana D.El.Ed Admission 2023 application form भरने की सारी जानकारी आपको SCERT Haryana द्वारा जारी नोटिफिकेशन मे मिलता है। ध्यान दे की हरियाणा डीएलएड आवेदन पत्र के साथ फी भी जमा करें।

क्या आप हरियाणा डीएलएड 2023 (Haryana D.El.Ed Admission 2023) के बारे मे कुछ और कहना या जानना चाहते है? यदि हाँ, तो कृपया नीचे कमेन्ट करे!

Similar Posts

Leave a Reply