दिवाली का त्यौहार यानी कि खुशियों का त्यौहार। भारत वर्ष में दिवाली का त्यौहार बहुत ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है। बच्चे हों या चाहें बड़े हों हर कोई इस त्यौहार का बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। साल में एक बार आने वाला यह त्यौहार सभी के जीवन में खुशियों को लेकर आता है। दिवाली का त्यौहर आने से पहले ही लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दिवाली की शुभकामनाएं भेजने लगते हैं। आज के डिजिटल ज़माने में लोग सोशल मीडिया के जरिए दिवाली कोट्स और दिवाली स्लोगन के द्वारा अपने करीबियों को बधाईयां भेजते हैं। आपका एक स्लोगन या कोट्स आपके करीबीयों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आता है। ऐसे में हर किसी को नए-नए स्लोगन और कोट्स की जरूरत होती है। आप इस पेज द्वारा नए-नए स्लोगन और कोट्स प्राप्त कर सकते हैं। दिवाली स्लोगन और दिवाली कोट्स प्राप्त करने लिए आप इस पेज को पूरा पढ़ें।
दिवाली स्लोगन और दिवाली कोट्स
दिवाली के इस त्यौहार पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को स्लोगन और कोट्स के जरिए खुशियां बाटें। दिवाली के लिए नए-नए स्लोगन और कोट्स नीचे दिए जा रहे हैं-

आओ मिलकर दीप और पटाखे जलाएं, साथ मिलकर दिवाली का यह त्यौहार मनायें

दिपावली का ये पावन त्यौहार, जीवन में लाये खुशियाँ अपार, लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार, शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार

दिवाली पर दियों का दीदार हो, आपके आंगन में खुशियों का त्यौहार हो

आओ मिलकर घर की सफाई करें, माँ लक्ष्मी के आने की तैयारी करें

आयी आयी दिवाली आयी, साथ में कितनी खुशियाँ लायी, मौज मनाओ, धूम मचाओं, प्यार बांट कर खुशियों का त्यौहार मनाओ

कोट्स
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाकों की गूंजो से आसमान रोशन हो,
ऐसी आए झूम के ये दीवाली,
हर तरफ ख़ुशियों का मौसम हो।
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हूँ आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से।
सज्जित हो सारा संसार
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी
करे विश्व सत्कार
मन आंगन मे भर दे
उजाला दीपो का त्योहार
दिवाली के इस शुभ अवसर पर
मेरी शुभकामनाये कुबूल कीजिये
ख़ुशी के इस माहौल में
हमको भी शामिल कीजिये
इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये
Happy Diwali
दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे
विश यू हैप्पी दीपावली
दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं
शुभ दिवाली
हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दिए गए स्लोगन और कोट्स बेहद पसंद आए होंगे। आप अपनी राय नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं। अग्लासेम की तरफ से आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, हैप्पी दिवाली।