दशहरा के त्यौहार को विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है। दशहरा हिन्दू धर्म के प्रमुख पर्वों में गिना जाता है। दशहरा का त्यौहार प्रतिवर्ष हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आश्विन माह की दसवीं को मनाया जाता है। इस त्यौहार को पूरे भारतवर्ष, नेपाल एवं अन्य देशों में रहने वाले हिन्दू समुदायों द्वारा बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन भगवान श्रीराम ने अपने 14 वर्ष के वनवास के अंतिम वर्ष में दशानन रावण का वध किया था तबसे लेकर आज तक दशहरा को त्यौहार को प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है। दशहरा के पर्व से पहले ही जगह-जगह रामलीला का मंचन किया जाता है और दशहरा वाले दिन रावण का पुतला बनाकर उसको जलाया जाता है। दशहरा का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में जाना जाता है।

दशहरा पर शुभकामनाएँ, बधाई, मैसेज, स्लोगन

आपको बता दें कि इसी दिन माँ दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का वध किया था तब से इस दिन को विजयदशमी का नाम भी दिया गया है। लोग इस त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं एक दूसरे को दशहरा की शुभकामनाएँ देते हैं और उनको इस दिन के लिए विश करते हैं। आपके लिए हम इस पेज पर कुछ चुनिंदा शुभकामनाएँ, बधाई सन्देश प्रदान कर रहे हैं जिनको आप अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, को भेजकर उनको इस दिन के लिए विश कर सकते हैं। आप इन मैसेजेस को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिये एक दूसरे को भेज सकते हैं।

दशहरा पर हिंदी विशेज़

दशहरा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाये आपके खुशियाँ अपार,
भगवान श्रीराम की कृपा से,
आपके घर में खुशियों बौछार।
Happy Dussehra…

चाँद की चाँदनी शरद ऋतु की बहार,
फूलों की खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दशहरा का त्यौहार।
आपके व आपके परिवार को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ।

अधर्म पर धर्म की जीत का,
अन्याय पर न्याय की विजय का,
बुराई पर अच्छाई की जय-जयकार का,
अर्थ है यही दशहरे के त्यौहार का।
दशहरे की हार्दिक बधाई।

शान्ति अमन के इस देश से,
फिर से बुराई को मिटाना होगा,
आतंकी रावण का दहन करने,
फिर श्री राम को आना होगा।
Wish You A Very Happy Dussehra.

दुखों का आप पर न आये कभी साया,
राम जी आशीर्वाद से आपके घर आये खुशियों का खजाना,
हर पल रहें खुशियाँ आपके आस-पास,
मुबारक हो आपके विजयदशमी का त्यौहार।
Happy Vijayadashami…

श्री राम चंद्र कृपालु भजुमन,
हरण भयभव दारुणं,
नव कंज लोचन कंज मुख,
कर कंज पद कंजारुणं।
सुख, समृद्धि एवं शांति की मंगलकामना के साथ आपको दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ।

अधर्म पर धर्म की, असत्य पर सत्य की,
बुराई पर अच्छाई की, पाप पर पुण्य की,
अत्याचार पर सदाचार की, क्रोध पर दया क्षमा की,
अज्ञानता पर ज्ञान की विजय के त्यौहार की आपको अनंत शुभकामनाएँ।

बलिदान करनी पड़ती है हजारों ख्वाहिशें कुछ अलग करने को,
श्रीराम ने भी बहुत कुछ खोया भगवान राम बनने को।
हैप्पी दशहरा।

आपके जीवन में हो बस खुशियों का ही बसेरा,
ह्रदय की गहराइयों से आपको हैप्पी दशहरा।
दशहरा के इस पर्व की आपको व आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएँ।

इस दशहरा से आपके जीवन में बस खुशियों का अम्बार हो,
हर नया दिन नयी उम्मीदों से खास हो,
आपके चेहरे पर रहे खुशियों का वास,
मुबारक हो आपको दशहरा का त्यौहार।
हैप्पी विजयादशमी।

Similar Posts

Leave a Reply