रक्षाबंधन का त्यौहार पुरे देश भर में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है।  रक्षा का मतलब सुरक्षा और बंधन का मतलब बाध्य होता है। यह हिन्दुओं का एक प्रसिद्ध त्यौहार है। यह पर्व हिन्दी महीनों के अनुसार प्रतिवर्ष सावन में मनाया जाता है वहीं अंग्रेजी महीनों के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व प्रतिवर्ष अगस्त माह में पड़ता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रंग-बिरंगी राखी बांधती हैं और राखी बांधकर वे अपने भाई की लम्बी उम्र की कामना करती हैं। भाई भी राखी बंधवाकर पूरी ज़िंदगी अपनी बहन की रक्षा का प्रण लेता है। इसके साथ दोनों एक दूसरे की तरक्की की कामना करते हुए हुए दूसरे के प्रति अपने अगाध प्रेम को प्रदर्शित करते हैं।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ, विशेज़

रक्षाबंधन का त्यौहार प्रतिवर्ष भाई बहन साथ-साथ मिलकर मनाते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो किसी काम की वजह से, नौकरी की वजह से या अन्य वजहों से साथ मिलकर यह पर्व नहीं मना सकते हैं वे कम से कम अपनी बहनों या भाइयों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ तो दे ही सकते हैं। आपके लिए हम यहाँ कुछ चुनिंदा शुभकामनायें, विशेज प्रदान कर रहे हैं जिनको आप अपनी बहन या अपने भाई को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिये भेज सकते हैं और उनको विश कर सकते हैं।

—चन्दन का टीका रेशम का धागा,
सावन की महक बारिश की बूंदे,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।
हैप्पी राखी।

—फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है।
ऐसी बहन को मेरी तरफ से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ।

—राखी का त्यौहार है, चारों ओर खुशियों की बौछार है,
बंध जाता है एक धागे में भाई बहन का प्यार है।
राखी की अनंत शुभकामनाएँ।

—तोड़ने से भी नहीं टूटेगा भाई बहन का पवित्र बंधन,
कच्चे धागों से भी बंधकर नहीं टूटता है प्यार हमारा सच्चा।
राखी की अनंत शुभकामनाएँ।

—रेशम की डोरी फूलों का हार,
सावन में फिर से आया भाई-बहन की खुशियों को त्यौहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ।

—बना रहे हमारा प्यार सदा,
रिश्तों का अहसास सदा,
कभी न आये हमारे रिश्ते में दूरी,
यह रक्षाबंधन लाए खुशियाँ पूरी।
हैप्पी राखी।

—बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं है,
वो चाहे कितनी भी दूर हो तो गम नहीं है,
अक्सर रिश्ते दूरियों से अधूरे पड़ने लगते हैं,
लेकिन बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की अनंत बधाई।

—वो बहनें खुशकिस्मत होती है,
जिसके साथ भाइयों का प्यार होता है,
दुनिया की कठिन से कठिन परेशानी दूर हो जाती है उसकी,
उसका भाई अपनी बहन का साथ देता है।
हैप्पी रक्षाबंधन।

—ओस की बूंदों से भी प्यारी है,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है,
लगता है आसमां से उतरी कोई प्रिंसेस है,
सच कहता हूँ मेरी लाडली है।
मेरी प्यारी बहन को राखी की अनंत शुभकामनाएँ और प्यार।

—भाई बहन के प्यार का बंधन, है इस दुनिया में वरदान
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता चाहें ढूंढ लो सारा जहाँ।
राखी की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

Similar Posts

Leave a Reply