हमारे देश में टीचर जिसे हम शिक्षक दिवस के रूप में भी जानते हैं प्रतिवर्ष 05 सितम्बर को मनाया जाता है। शिक्षक दिवस की भारत में शुरुआत वर्ष 1962 से हुई थी। शिक्षक दिवस भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णणन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस दिन सभी लोग अपने गुरु को टीचर डे की शुभकामनाएँ देते हैं और हमारे जीवन में उनके द्वारा हुए बदलावों को सराहते हैं और उनके योगदान की प्रसंशा करते हैं। स्कूलों एवं कॉलेज/संस्थानों में टीचर्स डे को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। शिष्य अपने गुरु के लिए विभिन्न प्रकार के उपहार, ग्रीटिंग कार्ड्स देते हैं और उनको शिक्षक दिवस की बधाई देते हैं। आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक दिवस का पर्व प्रतिवर्ष 05 अक्टूबर को मनाया जाता है।

टीचर डे पर शुभकामनाएँ, बधाई संदेश

टीचर डे का कार्यक्रम स्कूलों एवं कॉलेजों में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है जहाँ सभी शिष्य इकठ्ठा होकर अपने गुरुओं का सम्मान करते हैं लेकिन जो छात्र पढ़ लिखकर कॉलेज या स्कूलों से निकल गए हैं वे अपने शिक्षकों से मिल नहीं पाते उनके लिए हम कुछ चुनिंदा बधाई सन्देश, शुभकामनाएँ लेकर आएं हैं जिनको आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से भेज सकते हैं। आप इन मैसेजेस से अपने शिक्षक को जीवन का सार सिखाने के लिए बधाई दे सकते हैं और उनके प्रति अपने असीम प्रेम को प्रदर्शित कर सकते हैं।

—मिट्टी से निकालकर सोना बना देता है शिक्षक,
सीप से मोती चुनकर निकाल लेता है शिक्षक,
जिंदगी को सलीके से जीना सिखा देता है शिक्षक,
कठिन लक्ष्य को पाने का रास्ता बनाता है शिक्षक।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

—शिक्षा का बीज बोकर हमें इंसान बनाते हैं,
सही-गलत का सोच हमारे अंदर जगाते हैं,
हमारे उन सभी शिक्षकों को हम शत-शत शीश नवाते हैं।
हैप्पी टीचर डे।

—गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः, गुरुर्देवो महेश्वरः,
गुरु साक्षात् परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः।
प्रिय गुरु आपको शिक्षक दिवस की कोटि-कोटि बधाई।

—गुरु गोविन्द दोऊ खड़े ,
काके लागूं पाए,
बलिहारी गुरु आपने,
गोविन्द दियो बताय।
Wish You a Very Happy Teachers Day…

—केवल विद्यालय का अध्यापक ही गुरु नहीं है मेरा,
जिससे भी सीखा हमने कुछ वो भी गुरु है मेरा।
हैप्पी टीचर्स डे।

—गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं मोल,
इस दुनिया में सबसे कीमती होते हैं हीरे मोती, पर आप तो हैं अनमोल।
शिक्षक दिवस आपको कोटि-कोटि नमन।

—सत्य न्याय के पथ पर चलना आपने हमें बताया है,
जीवन के संघर्षों से लड़ना, अपने ही हमें सिखाया है।
ऐसे गुरु को शिक्षक दिवस पर मेरी ओर से अनंत शुभकामनाएँ।

—प्रभु से मिली ज़िंदगी, माँ-पिता से प्यार,
लेकिन गुरु के आशीर्वाद से सीखा दुनिया का सार।
हैप्पी टीचर डे।

—क्या दूँ आपको गुरु दक्षिणा, मन ही मन मैं या सोचूं,
चूका न सकूँगा आपका ये कर्ज, चाहे सारा जीवन ही दे दूँ।
शिक्षक दिवस अनंत शुभकामनाएँ।

—रोशनी बनकर आये जो मेरी दुनिया में,
ऐसे शिक्षकों का मैं वंदन-अभिनन्दन करता हूँ,
जमीं से आसमां तक पहुँचाने का रखते हैं जो हुनर,
उन सभी को मैं दिल से नमन करता हूँ।
शिक्षक दिवस की बधाई।

Similar Posts

Leave a Reply