जैसा की हम सबको पता है चारों तरफ Krishna Janmashtmi की धूम मची हुई है। सब भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के हर्षोल्लास में डूबे हुए हैं। कोरोना नामक विस्फोट के बाद इस साल सब सामान्य सा हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में लोग जन्माष्टमी का त्यौहार भी मनाने के लिए जोरो के साथ लगे हुए हैं। आज का दौर डिजिटल का है तो ऐसे समय में आप अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा मैसेज भेज कर सभी को जन्माष्टमी की बधाई दे सकते हैं।

भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म भादो माह के अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। आप घर बैठे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को Krishna Janmashtami Wishes भेज कर जन्माष्टमी के मैसेज व्हाट्सप्प, फेसबुक आदि पर मैसेज भेज सकते हैं।

Krishna Janmashtami Quotes

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ तो असर होता है दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्ण की दीवानी ना होती।

कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

“होता है प्यार क्या ???
दुनिया को जिसने बताया,
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया,
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है।”

“देखो फिर जन्माष्टमी आया,
मक्खन की हांडी में फिर से मिठास भर आई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी
हैप्पी जन्माष्टमी2″

“गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया।”

“पलकें झुकें, और नमन हो जाए,
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर, कहां से लाऊं
मेरे कन्हैया कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।”

“प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।”

“माखनचोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं,
सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं।”

“माखन का कटोरा मिश्री का थाल,
मिटटी की खुशबु बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो जन्माष्टमी का त्यौहार।”

“माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर।
हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी।
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये।”

“कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार।
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार।
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार।”

“नटखट कान्हा आए द्वार,
लेकर अपनी बांसुरी साथ,
मोर मुकुट सिर पर सोहे,
और आंखों में काजल की धार,
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का शुभ त्योहार,
गोकुल अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।”

“माखन का कटोरा,
मिश्री की थाल,
मिट्टी की खुशबू,
बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद,
कन्हईया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।”

“कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।”

“पग-पग वो चला आएगा,
खुशियाँ अपने साथ लाएगा,
आएगा नटखट नंदलाल,
आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा।”

“माखन चुराकर खाया जिसने,
बंसी बजाकर नचाया जिसने,
प्रेम का रास्ता दिखाया जिसने,
उसके जन्मदिन की खुशी मनाओ।”

“राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास।”

“श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराएं,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं”

Similar Posts

Leave a Reply