भाई दूज का त्यौहार भाई बहन के अगाध प्रेम को समर्पित है। भाई दूज प्रतिवर्ष दीपावली पर्व के साथ ही आता है, यह पर्व दीपावली के तीसरे दिन मनाया जाता है। इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इसके अलावा वे अपने भाई को तिलक करके मिठाई खिलाती हैं। इसके बाद भाई भी अपनी बहनों को खुश करने के लिए ढेरों उपहार देते हैं और अपनी बहन का हमेशा साथ देने का वादा करते हैं। यह त्यौहार भाई बहन के अटूट प्यार का दर्शाता है। प्रचलित मान्यता के अनुसार यमुना जी ने अपने भाई यमराज से ये वचन लिया था कि भाई दूज मनाने से यमराज के डर से मुक्ति मिलती है और भाई-बहन में प्रेम के साथ ही सौभाग्य में भी वृद्धि होती है। इसी लिए इस पर्व को हम यम द्वितिया के नाम से भी जाना जाता है।
भाई दूज पर शुभकामनाएँ, बधाई, मैसेज
भाई दूज का पर्व वैसे तो सभी भाई-बहन एक साथ इकठ्ठा होकर मनाते हैं, सभी लोग त्यौहार मनाने के साथ ही एक दूसरे को भाई दूज की शुभकामनाएँ देते हैं और एक दूसरे के प्रति अपने अगाध प्रेम को प्रदर्शित करते हैं लेकिन वर्तमान समय में लोग सोशल मीडिया के जरिये भी एक दूसरे को भाई दूज की शुभकामनाएँ देते हैं। जो लोग अपने भाई बहनों से दूर हैं वे भी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिये भाई दूज की शुभकामनाएँ एवं बधाई सन्देश भेज सकते हैं। हम इस पेज पर कुछ चुनिंदा शुभकामनाएँ, मैसेजेस, बधाई सन्देश प्रदान कर रहे हैं जिनको आप अपने भाई या बहनों को भेज कर भाई दूज विश कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – भाई दूज पर निबंध पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
शुभकामनायें, बधाई सन्देश, मैसेजेस
—चन्दन का तिलक नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद और बहना का प्यार,
मुबारक को आपको भाई दूज का त्यौहार।
हैप्पी भाई दूज
—फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
सारी उमर हमें संग रहना है।
भाई दूज की अनंत शुभकामनाएँ।
—लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
आया देखो फिर से भैया दूज का त्योहार।
हैप्पी भाई दूज
बहन चाहे सिर्फ भाई से प्यार और दुलार,
नहीं माँगती बड़े-बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।
Wish You A Very Happy Bhai Dooj…
—याद हमेशा आता हैं वो गुजरे हुए पल,
तेरी प्यारी से आवाज से भाई कहकर बुलाना,
अब किसके साथ खेलूँ, लड़ूँ, झगड़ू मेरी बहना,
तेरी पल-पल याद आती है मेरी प्यारी बहना।
भाई दूज की अनंत बधाई।

—तोड़े से भी न टूटे भाई बहन का रिश्ता,
भाई दूज पर और गहरा हो जाता है रिश्ता,
थोड़ा खट्टा, थोड़ा मीठा होता है रिश्ता,
लेकिन दुनिया में सबसे पवित्र भाई बहन का रिश्ता।
भाई दूज की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
—हर साल आता है भाई दूज का शुभ त्यौहार,
बहनें देती हैं भाई को दुआएं हजार,
भाई बहन का यह रिश्ता होता है अटूट,
तोड़े से भी न टूटे पवित्र रिश्ते की तार।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ।
—भाई दूज का दिन होता है बड़ा ख़ास,
मन में आस्था और सच्चा विश्वास,
खुश रहे बहना यूहीं हमेशा तू,
भाई के मन में बस यही है आस और विश्वाश।
Happy Bhai Dooj…
—दीप जगमगा रहे हैं, फूल खिलखिला रहे हैं,
झूम रहा है पूरा संसार, मुबारक हो आपको भाई दूज का त्यौहार।
भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएँ।
—बहन लगाकर तिलक मिठाई खिलाती है,
भाई देता है तोहफा तो बहन मुस्कराती है,
भाई बहन का रिश्ता न पड़े कभी फीका,
खुशियों से भरा रहे तुम्हारा संसार।
भाई दूज की हार्दिक बधाई।